सलमान खान और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे पसंद किए जाने वाले ऑन स्क्रीन कपल्स में से एक हैं। फिल्म एक था टाइगर के बाद अब यह दोनों स्टार्स इस फिल्म के सीक्वल टाइगर जिंदा है में एक बार फिर से साथ नजर आने जा रहे हैं। लेकिन फैन्स के लिए एक्साइटमेंट सिर्फ यहीं पर खत्म नहीं होता। खबरों की मानें तो टाइगर जिंदा है में कैटरीना नेगेटिव रोल प्ले करती नजर आएंगी। फिल्म के पिछले पार्ट में हमें कुछ देर के लिए ऐसा दिखाने की कोशिश की गई थी कि कैटरीना जो कि एक आईएसआई एजेंट के किरदार में हैं, सलमान से प्यार नहीं करती और उन्हें धोखा दे रही हैं। हालांकि बाद में इसे एक ट्विस्ट के साथ मूवी में क्लियर कर दिया गया। लेकिन टाइगर जिंदा है में तो उन्हें एक विलेन का ही किरदार दे दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के निर्देशक अली जफर ने कहा, “मैं लगातार लिख रहा हूं, अपनी सहजवृत्ति के अनुसार। मैंने इस फिल्म को प्रेशर के चलते करने का फैसला लिया। सलमान खान और कैटरीना कैफ को सफलतापूर्वक डायरेक्ट करना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन मैं आज के राजनीतिक माहौल को देखते हुए एक ज्यादा तर्कसंगत कहानी लिखने की कोशिश कर रहा हूं। किरदारों को पिछली कहानी जैसा ही रखा गया है, लेकिन फिल्म की कहानी एक दम नई होगी। अंग्रेजी अखबार डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक जहां कबीर खान निर्देशित एक था टाइगर में सलमान खान (रॉ एजेंट) और कैटरीना कैफ (आईएसआई एजेंट) की भूमिका में नजर आए थे, जिन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है। वहीं फिल्म के सीक्वल टाइगर जिंदा है में कैटरीना एक निगेटिव रोल प्ले करती नजर आएंगी।
जहां एक था टाइगर में कैटरीना को एक क्यूट लड़की के किरदार में ज्यादातर देखा गया गया, वहीं फिल्म के सीक्वल में वह पहली बार जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी। इससे पहले कैटरीना को किसी भी फिल्म में इतना एक्शन करते नहीं देखा गया है। कुश्ती और हवा में उड़ कर मारने जैसे सीन्स के लिए उन्हें ट्रेंड किया जा रहा है। जफर ने बताया कि फिल्म को एक ही वक्त में दिखाया गया है। आगे-पीछे (फ्लैशबैक) जैसी कोई कहानी नहीं है। इसे सही मायने में एक सीक्वल कहा जा सकता है। यह बिलकुल वहीं से शुरू होती है, जहां से एक था टाइगर को खत्म किया गया था।