धर्मा प्रोडक्शन की अगली फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान नजर आ सकते हैं। इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में शुरू हो सकती है। हालांकि इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन एक अंग्रेजी साइट फिल्मीमंकी के मुताबिक कैटरीना ने एक इंटर्व्यू में कहा कि अपनी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ की शूटिंग पूरी करने के बाद वह इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगी।

जानकारी के मुताबिक फिल्म की कहानी उत्तर भारत की है। फिल्म का निर्देशन आदित्या धार करेंगे और फिल्म के टाइटल के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले फवाद की यह तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले वह कपूर एंड संस और ऐ दिल है मुश्किल में करण के साथ काम कर चुके हैं। गौरतलब है कि फवाद की दूसरी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का रिलीज होना अभी बाकी है। अभिनेता रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय स्टारर यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होगी।

फवाद खान भारतीय धारावाहिकों के माध्यम से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।