एक्ट्रेस कैटरीना कैफ बॉलीवुड की दुनिया का मशूहर नाम हैं उन्होंने फिल्म जगत में अपनी योग्यता के दम पर कामयाबी हांसिल की है। वह एक ब्रिटिश एक्ट्रेस हैं और ऐसा माना जाता है बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान उन्हें भारतीय सिनेमा में लेकर आए थे। हालांकि एक बार उड़ान भरने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और हिंदी के साथ-साथ तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी काम किया। 16 जुलाई 1983 को जन्मी कैटरीना हॉन्ग कॉन्ग से हैं, और अभिनय और नृत्य कला में पारंगत हैं। उनकी हालिया फिल्मों की बात करें तो 2016 में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म बार बार देखो में नजर आई थीं जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब वह जल्द ही फिल्म जग्गा जासूस में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी।

कैटरीना के करियर के शुरुआती दिनों की बात करें तो मॉडलिंग करियर में सफलता के झंडे गाड़ने के बाद 2003 में कैटरीना ने फिल्म बूम से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। जिसके बाद वह वह एक तेलुगू फिल्म रोमांटिक कॉमेडी मल्लीस्वारी में दिखाई दी। यह फिल्म हिट साबित हुई और कैटरीना के दिल उम्मीद की किरण जगी। बाद में उन्होंने रॉमकॉम मूवी मैंने प्यार क्यूँ किया और नमस्ते लंदन के साथ बॉलीवुड में व्यावसायिक सफलता पाई। इन फिल्मों के लिए उनके काम की काफी तारीफ भी की। इसके बाद उनकी कुछ और सफल फ़िल्में आईं जैसे पार्टनर, वेलकम, सिंह इज़ किंग। 2009 में आई फ़िल्म न्यू यॉर्क जिसके लिये उन्हें फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार का नामांकन मिला, ने उनके करियर को नया मोड़ दिया।

ज्यादातर दर्शक कैटरीना को एक ऐसी एक्ट्रेस के तौर पर ही जानते हैं जिन्होंने हिंदी फिल्मों में काम किया है लेकिन वास्तविकता यह है कि उन्होंने हिंदी के साथ-साथ मल्लीस्वारी नामक एक तेलुगू फिल्म की। इस फ़िल्म के लिए उन्हें कथित तौर पर 75 लाख रुपए मिले जो उस समय किसी भी साउथ इंडियन फिल्म के लिए मिलने वाला सबसे ज़्यादा मेहनताना था। साथ ही उन्होंने तेलुगू फ़िल्म अल्लरी पिदुगू में एक छोटी सी भूमिका निभाई। हम यहां पर आपके लिए कैटरीना कैफ की फिल्मों के कुछ सुपरहिट गाने शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप वीडियो के साथ सुन सकते हैं। इन गानों को दर्शकों ने खूब सराहा और ट्रेड क्रिटिक ने भी तारीफ की।