बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आज इंडस्ट्री में एक जाना माना-नाम बन चुकी हैं। उनकी शुरुआत थोड़ी मुश्किल जरूर रही लेकिन आज वह किसी परिचय की महोताज नहीं हैं। कैटरीना ने इंडस्ट्री में आने के बाद से लुक्स के मामले में खुद को बहुत ज्यादा नहीं बदला है। जहां करीना कपूर जैसी एक्ट्रेस ने फिल्मों के लिए जीरो फिगर से लेकर वजन बढ़ाने तक के प्रयोग किए वहीं कैटरीना ‘गो विद द फ्लो’ वाले कॉन्सेप्ट में ज्यादा यकीन रखती हैं।

हां, बाकी एक्ट्रेसेज की तरह खुद को फिट रखने के लिए कैटरीना वर्क आउट और डाइट प्लान जरूर फॉलो करती हैं। कैटरीना जब इंडस्ट्री में आई थीं तब वह आज से बहुत ज्यादा अलग नहीं लगती थीं। हालांकि वर्तमान में यदि आप उनकी पुरानी और नई तस्वीरों को साथ में रख कर देखें तो इतना जरूर कह सकते हैं कि उनमें पहले की तुलना में मैच्योरिटी आई है।

ज्यादातर लोग इस बात से इत्तेफाक रखते हैं कि कैटरीना को उनकी ज्यादातर फिल्में उनके अभिनय के दम पर नहीं बल्कि उनके लुक्स के दम पर मिली हैं। कैटरीना कैफ के पिता कश्मीरी जरूर थे लेकिन क्योंकि उनका पालन पोषण भारत में नहीं हुआ है तो उन्हें उनकी हिंदी को लेकर भी दिक्कतें पेश आईं। कैटरीना स्क्रीन टेस्ट तो आसानी से पास कर लेती थीं लेकिन ज्यादातर निर्देशकों को उनके हिंदी नहीं जानने के चलते मुश्किल होती थी।

 

 

कैटरीना के लुक्स में वक्त के साथ कितना बदलाव आया ये जानने के लिए आइए आज आपको दिखाते हैं कैटरीना कैफ की कुछ पुरानी और कुछ नई तस्वीरें। तो देखिए और खुद फैसला कीजिए कि वक्त के साथ आखिर कितनी बदलीं कैटरीना कैफ।

 

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I