Salman Khan and katrina kaif Relationship: सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी ऑनस्क्रीन के अलावा फैन्स को ऑफस्क्रीन भी खूब पसंद हैं। दोनों के बीच की बॉन्डिंग और केमेस्ट्री शानदार होने के कारण इनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती हैं। इन दिनों सलमान खान और कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं कई साल पहले सलमान संग रिलेशनशिप में रह चुकीं कैटरीना ने अपने और दबंग खान के रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

फिल्मफेयर मैगजीन से बातचीत में कैटरीना कैफ ने भारत की तैयारियों के बारे में कहा, ”अली एक शानदार डायरेक्टर हैं और उनकी आवाज भी तेज है। वह अपने फैसले खुद करते हैं, जिनका सभी सम्मान करते हैं। जब अली ने मुझे स्क्रिप्ट भेजी तो मुझे किरदार पसंद आया। हालांकि उन्होंने वह मेरे लिए नहीं लिखा था लेकिन हमने कहा कि करते हैं, यह जैसा भी है। सलमान ने इसके लिए कुछ भी नहीं किया। मैं जब पहले दिन अपने सीन की शूटिंग कर रही थी, उस वक्त कॉस्ट्यूम फिटिंग के दौरान सलमान आए और बोले- हैल्लो। मैंने ऐसे बर्ताव किया- ओह हाय, मैं याद हूं?”

कैटरीना ने आगे सलमान संग अपने रिश्ते को लेकर कहा कि दोनों के बीच सम्मानजनक बॉन्ड है क्योंकि सलमान ने अपनी लाइन बना रखी है। कैटरीना ने कहा, ”सलमान उस चीज का बहुत सम्मान करते हैं जो आपने बतौर एक्टर पाया है। जब मैं सेट पर आई तो मैं 1000 प्रतिशत तैयार थी। इस बात के लिए सलमान के दिल में सम्मान है। उन्हें पता है कि मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है। हम एक सम्मानजनक रिश्ता शेयर करते हैं। सच कहूं तो मैं हम एक-दूसरे के साथ लाइन क्रॉस नहीं करते हैं। बाहर के लोगों को शायद ऐसा नहीं लगता है लेकिन हमारे बीच एक हेल्थी रिश्ता है।”

बता दें कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भारत’ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा सुनील ग्रोवर और दिशा पाटनी भी लीड भूमिका में हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)