सितारों के लिए फिल्म की शूटिंग में होने वाली मेहनत तो थका देने वाली होती ही है, साथ ही फिल्म की रिलीज से पहले प्रमोशन के लिए भी उन्हें खासी भाग-दौड़ करनी पड़ती है। उन्हें लगातार एक शहर से दूसरे शहर सफर करना पड़ता है। 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘बार-बार देखो’ की प्रमोशन के लिए कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा को आज कल बहुत मेहनत करनी पड़ रही है। इतनी ज्यादा कि कैटरीना तो आज कल सफर के दौरान ही झपकियां लेने को मजबूर हैं। इस फिल्म में कैटरीना के को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कैटरीना कार में सफर के दौरान ही झपकियां ले रही हैं। सिद्धार्थ ने बहुत ही नॉटी अंदाज में बिना बोले चुपके से यह वीडियो शूट किया है। सिद्धार्थ ने इस वीडियो का कैप्शन देते हुए लिखा, “ऐसे कौन सोता है?… बार-बार देखो की कैटरीना कैफ उनके थका देने वाले प्रमोशन के दौरान झपकी लेती हुईं। सचमुच उनके इस टैलेंट से जलन हो रही है।”
Read Also: इंदौर की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के सिंघम के डांसिग स्टेप्स कॉपी करते कैटरीना-सिद्धार्थ, Video वायरल
Read Also: इंदौर की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के सिंघम के डांसिग स्टेप्स कॉपी करते कैटरीना-सिद्धार्थ, Video वायरल
लोगों ने इस वीडियो को काफी पसंद किया है। कॉमेंट्स को पढ़ कर इस बात का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग कैटरीना को कितना पसंद करते हैं। इस वीडियो को अब तक 19 हजार लोग लाइक कर चुके हैं। गौरतलब है कि हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे कैट और सिद्धार्थ ने श्याम नगर मेट्रो स्टेशन पर डांस किया था। इसके बाद उन्होंने कोलकाता में ट्रैफिक पुलिस के साथ और ट्रैम में फिल्म के गाने ‘काला चश्मा’ पर डांस किया। बता दें कि बादशाह के रैप वाला यह गाना बहुत कम वक्त में काफी लोकप्रिय हो गया है और लोगों की जुबान पर चढ़ गया है।
A video posted by Sidharth Malhotra (@s1dofficial) on
