बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ उन कलाकारों में से हैं जो अपने किरदार को हकीकत के ज्यादा से ज्यादा करीब ले आने में यकीन रखती हैं। कैटरीना इन दिनों अपकमिंग फिल्म टाइगर जिंदा है के लिए शूटिंग में व्यस्त हैं। गौर करने की बात यह है कि इस बार फिल्म में वह जबरदस्त एक्शन करती हुई दिखाई देंगी। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग ऑस्ट्रेलिया और बाकी देशों में हुई है। कैटरीना इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ नजर आएंगी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शूटिंग प्लेस से अपलोड की हैं। इन तस्वीरों में जो कैप्शन कैटरीना ने दिए हैं उनसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें अपने काम में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
तस्वीरों में दिख रहा है कि कैटरीना का चेहरा गर्मी से लाल हो चुका है और उन्होंने कैप्शन में यह बात लिखी भी है। कैटरीना ने लिखा कि वह 44 डिग्री की धूप में शूटिंग कर रही हैं। उनके बाल बुरी तरह बिखरे हुए हैं और शरीर से पसीना टपक रहा है। कैटरीना इससे पहले फिल्म एक था टाइगर में भी सलमान खान के साथ नजर आ चुकी हैं।
बता दें कि इससे पहले सलमान खान ने भी एक बयान में कहा था कि ये तो गलत पंगा ले लिया यार। असल में सलमान यह बता रहे थे कि उन्हें फिल्म में काफी ज्यादा एक्शन करना पड़ रहा है जिसके लिए अब उनका शरीर साथ नहीं देता है। सलमान ने कहा कि फिल्म में इमारतों से कूदना और जबरदस्त फाइट-एक्शन सीन्स होते हैं जिन्हें करने में उन्हें दिक्कत होती है। मालूम हो कि सलमान खान उम्र के मामले में 50 का आंकड़ा पार कर चुके हैं और अब भी वह सिंगल हैं। करियर के उतार चढ़ाव के बीच सलमान का नाम ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ जैसी खूबसूरत अदाकाराओं संग जोड़ा जाता रहा है। हालांकि उनकी अब तक शादी नहीं हुई है। वर्तमान में उनका नाम यूलिया वंतूर के साथ जोड़ा जा रहा है। वह कई बार उनके साथ नजर आते रहते हैं।