Tiger Zinda Hai Box Office Collection: 22 दिसंबर को रिलीज हुई सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। अब तक फिल्म ने 280.62 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। जिससे यह साफ हो गया है कि फिल्म आने वाले एक-दो दिनों में 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। जिसके साथ ही यह सुल्तान और बजरंगी भाईजान के बाद सलमान के करियर की तीसरी ऐसी फिल्म बन जाएगी जिसने यह मुकाम हासिल किया है। फिल्म को क्रिसमस के साथ ही नए साल का भी फायदा मिला और इसके आंकड़ों से साफ हो जाता है कि दर्शक भाईजान को एक्शन अवतार में कितना पसंद करते हैं।

सलमान खान एक ऐसे एक्टर हैं जिन्हें आप बेशक प्यार करें या उनसे नफरत करें। दोनों ही सूरत में आप उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। इसी वजह से अब भी लोग फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों तक पहुंच रहे हैं। फिल्म की कमाई के आंकड़ों को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- क्रिसमस और नए साल की लंबी छुट्टियों के बाद पहला वर्कडे। टाइगर जिंदा है मजबूती के साथ खड़ी है। दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 11.56 करोड़, शनिवार को 14.92 करोड़, रविवार को 22.23 करोड़, सोमवार को 18.04 और मंगलवार को 7.83 करोड़ रुपए कमाए। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 280.62 करोड़ रुपए हो चुका है।

Tiger Zinda Hai, Numerologist, Salman Khan, Katrina Kaif, Salman Khan Movie, Katrina Kaif Movie, Release Date Jyotish, Salman Khan and Katrina Kaif Combination

फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा छूने से बस थोड़ा ही दूर है और अब माना यह जा रहा है कि दूसरे हफ्ते का अंत होने से पहले सलमान की यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी। अली अब्बास जफर निर्देशित यह फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना चुकी है।