बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। वह अक्सर अपने लुक्स के चलते भी चर्चा में रहती हैं। कैटरीना कैफ की गिनती उन स्टार्स में होती है जो विवादित बयानों से बचते हुए ही नजर आते हैं। कैटरीना से कई इंटरव्यूज़ में भी इस बारे में पूछा जा चुका है कि आखिर वह खुद को ऐसे विवादित बयान देने से कैसे रोक पाती हैं। क्योंकि ऐसा बहुत कम हुआ है कि कैटरीना ने मीडिया के सामने कभी किसी सितारे को लेकर कुछ विवादित कहा हो।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कैटरीना कैफ इस पर बात करती नजर आती हैं। इसमें उनसे पूछा जाता है कि आखिर वह खुद को दूसरों के बारे में बुरी चीज कहने से कैसे रोकती हैं? वह हमेशा एक सहज रूप में नजर आती हैं। इसमें वह कहती हैं, ‘मैं ऐसे किसी भी सवाल का जवाब देना पसंद नहीं करती जिससे किसी दूसरे व्यक्ति को ठेस पहुंचे।
अन्य क्लिप में कैटरीना कहती हैं, ‘मैं वास्तव में अन्य लोगों के बारे में बात करने में सहज नहीं हूं जब तक कि उनकी प्रशंसा करना या उनके बारे में कुछ अद्भुत कहना न हो।’
नेहा धूपिया के साथ एक चैट शो पर वोग इंडिया फैशन एडिटर अनीता श्रॉफ ने भी कैटरीना के बारे में बताया था। कैटरीना उनकी बहुत अच्छी दोस्त भी हैं। उन्होंने कहा था, ‘कैटरीना कभी किसी के बारे में गलत चीज कहना पसंद नहीं करती हैं और एक कटु सत्य है।’ इसके अलावा कई सितारे भी कैटरीना की इस आदत की तारीफ कर चुके हैं।
तो वहीं अनुष्का शर्मा ने भी इस मामले में कैटरीना की तारीफ की थी और कहा था, ‘मुझे कैटरीना की एक आदत सबसे ज्यादा पसंद है कि वह कभी किसी के बारे में गलत नहीं बोलतीं।’
ज़ीरो के प्रमोशन के दौरान अनुष्का शर्मा ने कहा था, ‘ये कैटरीना के साथ मेरी दूसरी फिल्म है। हम दोनों एक दूसरे के साथ काफी सहज महसूस करते हैं। जब तक है जान, हमने बहुत सारी चीजें साथ शूट की थीं। हम दोनों साथ काम करके बहुत अच्छा भी महसूस करते थे। मुझे भी कैटरीना के साथ मौजूद होकर काफी अच्छा महसूस होता है।’ ज़ीरो के अलावा कैटरीना और अनुष्का ने फिल्म जब तक है जान में साथ काम किया था।