बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म के सेट से कैटरीना ने अपनी एक फोटो शेयर की है। इंस्टाग्राम पर कैटरीना कैफ द्वारा शेयर की गई तस्वीर के सामने आने के बाद कैटरीना कैफ का लुक सामने आया है। फोटो में कैटरीना एथनिक लुक में नजर आ रही हैं और मांग टीका और झुमका भी पहना हुआ है। कैटरीना कैफ ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘जीरो द फिल्म मुंबई फिल्म सिटी।’ बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और डायरेक्टर अली अब्बास जफर कैटरीना कैफ के अच्छे दोस्त हैं। वरुण धवन और अली अब्बास ने कैटरीना की तस्वीर पर मजाकिया कमेंट किया है। वरुण धवन ने कैटरीना की फोटो के कमेंट बॉक्स में लिखा, ”पीछे की दीवार बेहद शानदार हैं।” वहीं फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने कमेंट कर लिखा, ”कैमरे की तरफ देखो दोस्त।”

कैटरीना कैफ अली अब्बास की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म में काम कर चुकी हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ अभिनेता सलमान खान नजर आए थे। दर्शकों ने फिल्म में सलमान और कैटरीना के बीच की केमेस्ट्री को काफी पसंद भी किया था। फिलहाल कैटरीना आनंद एल रॉय द्वारा निर्देशित फिल्म जीरो में नजर आने वाली हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगे। फिल्म के टीजर रिलीद होने के बाद शाहरुख खान के किरदार का पता फैंस को चल गया है। फिल्म में शाहरुख खान एक बौने के रोल में नजर आएंगे।

ज़ीरो the #zerothefilm मुंबई फ़िल्मcity

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

Katrina Kaif, katrina kaif look film zero, katrina kaif photoshoot, Shah Rukh Khan,Aanand L Rai, Shah Rukh Khan caught sleeping, sets of Zero, shahrukh khan film don, anuskha sharma, anuskha sharma new movie, pari movie, jansatta, entertainment news

कैटरीना कैफ की फिल्म ‘जीरो’ इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। हाल ही में शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह सोते हुए नजर आ रहे थे और फिल्म के डायरेक्टर आनंद उनके उठने का इंतजार करते दिख रहे थे तो वहीं कैटरीना कैफ शाहरुख खान के सामने पोज देते हुए नजर आ रही थे। आनंद एल रॉय इसस पहले तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, राझांणा जैसी फिल्में भी बना चुके हैं। फिल्म ‘जीरो’ में सलमान खान, दीपिका पादुकोण, काजोल, रानी, आलिया भट्ट और करिश्मा कपूर और जूही चावला कैमियो करने वाले हैं।