एक्स गर्लफ्रेंड औऱ अभिनेत्री कैटरीना कैफ के लिए हमेशा से अपने दिल में हमदर्दी रखने वाले सलमान खान ने इस बार उन्हें पब्लिक प्लेस पर जलील किया, तो इसकी सजा की भरपाई भी दबंग को करनी पड़ी। जी हां, दरियादिल सलमान ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को ऐसा कुछ कहा कि उन्होंने कैट ने उन्हें फोन किया और उन पर जोर से चिल्लाई।

दरअसल, सलमान अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के लिये कॉमेडी नाइट्स के सेट पर पहुंचे थे उस दरमियान उन्होंने कैटरीना के लिये कहा था- ‘ये तो मेरे काम की भी नहीं थी’। इस पर कैट ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था कि उन्हें सलमान से ऐसी उम्मीद नहीं था, वे काफी नर्वस हुईं।

ये बात स्वयं कैटरीना ने एक इंटरव्यू के दौरान बयां की। उन्होंने कहा कि ‘हम एक ही इंडस्ट्री में काम करते हैं और वो मेरे बारे में सार्वजनिक रूप से ऐसे जोक्स मारते रहते हैं, जिन्हें मीडिया खूब उछालती है। कैट ने सलमान से फोन कर ये भी कहा कि क्या उनक दोनों का रिश्ता ऐसा है?’

इसके बाद सलमान ने कौट को ‘ओके, सॉरी…में जवाब दिया और साथ ही ये भी कहा कि मैं मीडिया से इसके लिए माफी मांग लूंगा।’ मैंने उनसे कहा कि वे ऐसी हरकत अब आगे से ना करें और पॉसिबल हो तो सम्मानजनक तरीके से चुप ही रहें।’ लिहाजा सलमान की कैटरीना अब रणबीर की हो गई हैं आखिरकार उन्हें भी जवाब देना आ गया।