बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ चिकनी चमेली और शीला की जवानी समेत जिस भी आइटम नंबर में नजर आईं वो गाना रातों-रात हिट हो गया। कैटरीना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके डांस प्रैक्टिस की वीडियो देख कर साफ तौर पर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह खुद को मंझा हुआ डांसर बनाए रखने के लिए किस कदर कड़ी मेहनत करती हैं। कैटरीना जब भी किसी अवॉर्ड शो या इवेंट में लाइव परफॉर्म करती हैं तो उनके डांस पर सीटियां और तालियां रुकने का नाम नहीं लेती हैं। यश राज फिल्म की मूवी धूम-3 में जब कैटरीना ने ‘कमली-कमली’ गाने पर डांस किया तो इसने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कैटरीना ने इस गाने में पहली बार डांस के दौरान किसी महिला द्वारा बॉडी लॉक मोमेंट्स को पेश किया।

इसी डांस नंबर के दौरान कैटरीना ने कई ऐसे स्टंट भी किए जिन्हें देख कर दर्शक हैरान रह गए। बॉलीवुड की ज्यादातर एक्ट्रेसेज अपनी एक लाइव परफॉर्मेंस के लिए 30-45 लाख रुपए तक वसूलती हैं लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना एक वक्त में अपने गाने चिकनी चमेली पर लाइव परफॉर्म करने के लिए 1.5 करोड़ रुपए तक चार्ज करती थी। इतना ही नहीं शादियों और फंक्शन्स में परफॉर्म करने के लिए उनकी फीस 2 करोड़ रुपए तक थी। क्या आफ कल्पना कर सकते हैं कि किसी शादी में कैटरीना का सिर्फ एक डांस नंबर देखने के लिए वह 2 करोड़ रुपए तक चार्ज लेती थी।

बेशक कैटरीना की परफॉर्मेंस जितनी शानदार हैं वह इसके लिए उतना ही पैसा भी लेती हैं। लेकिन बेशक कैटरीना का लाइव परफॉर्मेंस देखने का मजा ही कुछ और है। तो चलिए आपको दिखाते हैं कैटरीना द्वारा अवॉर्ड शो में उनके द्वारा की गई कुछ सबसे शानदार परफॉर्मेंसेज। इनमें कैटरीना की जी सिने अवॉर्ड्स, फिल्मफेयर और सीसीएल में की गई उनकी परफॉर्मेंस शामिल हैं।

फेस्टिवल के अलगे ही दिन कई पोर्टल्स ने कैटरीना की इस खूबसूरत ड्रेस में तस्वीरों को प्रमुखता से लिया। SIIMA Awards में कैटरीना ने गोल्डन कलर की पोशाक पहनी और वह इसमें किसी प्रिंसेस की तरह नजर आ रही थीं।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I