बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आखिरकार शादी के बंधन में बंध ही गए। उनकी इस शादी को लेकर फैंस में भी खूब एक्साइटमेंट थी। वे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को शादी के जोड़े में एक साथ देखना चाहते थे और उनकी यह तमन्ना अब पूरी भी होने जा रही है। दरअसल, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादियों से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर जहां उनके जयमाला के वक्त की हैं तो वहीं दूसरी तस्वीरें उनके जयमाला के बाद की हैं।
शादी की इन वायरल फोटोज में कैटरीना कैफ लाल जोड़े में नजर आईं, जिसमें उनका लुक वाकई में देखने लायक है। दुल्हन के लुक में कैटरीना कैफ के चेहरे पर अलग ही नूर था। वहीं विक्की कौशल भी शेरवानी में रंग जमाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा। दूल्हे के लुक में उनका लुक भी देखने लायक था।
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा में हुई। बताया जा उनकी शादी में शामिल होने वाले लोगों पर ‘नो फोन, नो फोटोज’ नियम लागू था।
शादी से पहले मेहंदी सेरेमनी व महिला संगीत का आयोजन जहां मंगलवार को हुआ था तो वहीं हल्दी सेरेमनी का आयोजन बुधवार को हुआ था।
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की वायरल तस्वीरों में कई मेहमान भी नजर आए। बताया जा रहा है कि उनकी शादी में शामिले होने वाले सितारों में नेहा धूपिया, अंगद बेदी, कबीर खान, मिनी माथुर, विजय कृष्ण आचार्य, शरवरी वाघ, राधिका मदान और माल्विका मोहनन शामिल हैं।
दोनों की शादी को लेकर यह भी खबर आई थी कि उनकी शादी में गुरदास मान, आस्थागिर, निंदी कौर, हार्डी संधू और डीजे चेत परफॉर्म करेंगे। बता दें कि शादी के दिन कानून व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी सवाई माधोपुर के कलेक्टर को दी गई थी।
शादी के दिन भीड़ को प्रबंधित करने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कलेक्टर को चिट्ठी जारी हुई थी, जो कि सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुई थी। बता दें कि इससे पहले दोनों के रोके की खबर भी सामने आई थी, हालांकि दोनों की तरफ से इस बात से इंकार कर दिया गया था।