कर्नाटक में दो कन्नड़ फिल्म अभिनेताओं फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंट करते हुए दर्दनाक मौत हो गई। ये दोनों एक डैम के ऊपर हेलीकॉप्टर से जंप करने का स्टंट सीन कर रहे थे। ये वाकया राजधानी बेंगलुरु से करीब 35 किलो मीटर की दूरी पर हुआ जहां फिल्म में काम कर रहे तीन अभिनेताओं ने स्टंट करते हुए थिप्पगोन्डनहल्ली डैम में छलांग लगाई। इस दुखद हादसे के बाद कई बॉलीवुड एक्टर्स ने इसके खिलाफ आवाज उठाई।

वीडियो- बॉक्स ऑफिस पर दंगल मचाने के लिए तैयार है आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’; रिलीज़ हुआ फिल्म का ट्रेलर

लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में शूटिंग के दौरान इससे पहले भी कई स्टंटमैन्स की जानें जाती रही हैं। जहां तक चोट लगने का सवाल है तो शूटिंग के दौरान चोटें लगना एक्टर्स के लिए बहुत साधारण बात होती है। बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया था जिसमें फोर्स की शूटिंग के दौरान किस तरह उनका घुटना जख्मी हुआ उन्होंने दिखाया था। लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ बॉलीवुड एक्टर्स ही शूटिंग के दौरान अपनी जान जोखिम में डालते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह एक्ट्रेसेज भी कई बार शूटिंग के दौरान घायल हो जाती हैं।

फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया की शूटिंग के दौरान एक्टर वरुण धवन और आलिया भट्ट।

आलिया भट्ट- एक्ट्रेस आलिया भट्ट कपूर एंड संस फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गई थीं। असल में एक सीन को शूट करते वक्त उनको बाजू की इंजरी हो गई थी। लेकिन क्योंकि आलिया योग के माध्यम से खुद को फिट रखती हैं। उन्होंने जल्द ही इस इंजरी से रिकवर कर लिया और वापस शूट के लिए आ गईं।

फिल्म बाघी के एक सीन में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर।

श्रद्धा कपूर- बॉलीवुड फिल्मों को जो चीज बाकी फिल्मों से अलग बनाती है उनमे से एक हैं इनके बीच आने वाले गाने। एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर जब फिल्म बाघी की शूटिंग कर रही थीं, तो इस दौरान उन्हें चोट लग गई थीं। बता दें कि इस फिल्म में श्रद्धा और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे।

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ।

कैटरीना कैफ- आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म फितूर में नजर आईं कैटरीना कैफ एक सीन के दौरान घोड़े पर सवारी कर रही थीं, जब वह खुद को संभाल नहीं सकीं और घोड़े से गिर पड़ीं।

सोनम कपूर- एक्ट्रेसेस को कई बार पेचीदा डांस मूव्स करते हुए या प्रैक्टिस के दौरान चोट लग जाती है। सोनम कपूर को कुछ इसी तरह की चोट लगी जब उन्हें लहंगा पहन कर डांस करना था। यह लहंगा न सिर्फ बहुत भारी था, बल्कि उन्हें इसे संभालने में भी दिक्कत हो रही थी। डांस करते हुए उन्हें चोट लग गई थी। उनके साथ यह वाकया हुआ फिल्म प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग के दौरान।