हॉलीवुड अभिनेत्री केट विंसलेट का कहना है कि बचपन में वह मोटी थीं और इसकी वजह से उनके लोग बहुत चिढ़ाते थे। वेबसाइट ‘पेजसिक्स डॉट कॉम’ के मुताबिक, केट विंसलेट (40) कहती हैं कि मोटापे की वजह से उन्हें अधिकांश लोग पसंद नहीं करते थे, लेकिन अब अभिनय में सफलता हासिल कर उन्होंने बदला ले लिया हैं।
केट ने टॉक शो ‘टुडे’ में कहा, “मैं बचपन में मोटी हुई करती थी, दरअसल उस समय मैं स्कूल में थी। लोग, खास तौर पर लड़कियां मुझे परेशान करती थीं।” उन्होंने कहा कि अपने सफल करियर के जरिए उन्होंने उनका मजाक उड़ाने वालों को जवाब दे दिया है। केट के मुताबिक, शानदार करियर, स्वस्थ बच्चे और खुशहाल जीवन पाकर उन्होंने बदला ले लिया है।
A photo posted by Kate Winslet (@kate.winslet.official) on
With #bestfriend #leonardodicaprio #KateWinslet
A photo posted by Kate Winslet (@kate.winslet.official) on
A photo posted by Kate Winslet (@kate.winslet.official) on