Kasauti Zindagi Ki 2 Cast Name, Show Time, Promo, Channel, Start Date: एकता कपूर का पॉपुलर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ एक बार फिर से दर्शकों को इमोशनल करने वापस आ रहा है। इस शो में दर्शकों के लिए हंसी है, खुशी है, रोमांस है और भरपूर ड्रामा है। इस बार शो में अनुराग और प्रेरणा बनकर आ रहे हैं- एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान। दोनों कसौटी जिंदगी के नए चैप्टर में प्रेमी जोड़ा बन कर दर्शकों के सामने आ रहे हैं।

आज यानी मंगलवार 25 सितंबर से इस शो की शुरुआत रात 8 बजे से होने वाली है। वहीं खबरें हैं कि शो में कोमोलिका की भूमिका में हिना खान नजर आएंगी। बता दें, इस शो के पिछले सीजन में कोमोलिका का ये निगेटिव रोल दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। इस रोल को प्रभावशाली ढंग से टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने निभाया था। पिछली बार अनुराग-प्रेरणा को उर्वशी बनी कोमोलिका ने खूब सताया था। ऐसे में इस बार कोमोलिका के रोल में हिना खान के होने की खबर से फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। हिना खान अब तक टीवी पर पॉजिटिव किरदार ही निभाती आई हैं।

पिछले साल हिना खान बिग बॉस सीजन 11 में नजर आईं थी। शो से हिना खाने ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। कहीं न कहीं बिग बॉस के इस सीजन में हिना की निगेटिव छवि भी उभर कर दर्शकों के समक्ष आई थी। ऐसे में अब हिना खान के इस शो से जुड़ने की खबर में सामने आ रहा है कि पहली बार एक्ट्रेस निगेटिव किरदार में नजर आ सकती हैं।

शो की मेन लीड एक्ट्रेस एरिका कहती हैं- ‘मैं इस शो को लेकर काफी नर्वस और एक्साइटेड हूं। यहां एक फीलिंग ऐसी भी है जो मुझे जिम्मेदारी का अहसास कराती है। ऐसे में मेरे अंदर कई सारे इमोशन्स जागे हुए हैं।’ एरिका कहती हैं- ‘मैं उस वक्त काफी छोटी थी जब ‘कसौटी जिंदगी की’ टीवी पर आया करता था। मैं उस वक्त अपनी किताबों और कार्टून्स में बिजी रहती थी। लेकिन मेरे पेरेंट्स यह खूब देखा करते थे। जब मैंने इस शो को साइन किया तो इसके कई एपिसोड्स मैंने देखे। लेकिन अब हम इस शो को नया और खास तौर पर अपना बनाना चाहते हैं। मुझे इसमें कुछ अलग और नया ऐड करना है।’