बॉलीवुड फिल्मों में हर त्योहार को काफी तरजीह दी जाती है। ऐसे में जब बात हो प्यार मोहब्बत वाले त्योहार की तो इसे धूमधाम से मनाने में बॉलीवुड कभी पीछे नहीं हटता। ऐसा ही एक त्योहार है करवा चौथ। जी हां पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाने वाले इस त्योहार को फिल्मों में काफी फुटेज दी जाती है। इसी वजह से यह त्योहार देशभर में मशहूर हो गया है। जब फिल्मों में करवा चौथ की बात हो तो ऐसे में दिल वाले दुल्हनिया का वो सीन जरूर याद आता है जब काजोल शाहरुख के लिए व्रत रखती है। किसी और से शादी करने जा रही काजोल ऐन चांद को जल चढ़ाने के वक्त बेहोश होने का नाटक करती है और बहाने से शाहरुख के हाथों से पानी पी लेती है। काजोल का यह शरारती अंदाज आज भी सभी के जहन में हैं।

पर्दे पर करवा चौथ मनाने में सलमान खान और ऐश्वर्या राय भी पीछे नहीं हैं। असल जिंदगी में भले ही अभी तक दबंग खान के लिए किसी ने व्रत ना रखा हो लेकिन फिल्मी पर्दे पर वह कई बार यह त्योहार मना चुके हैं। सलमान और ऐश्वर्या ने फिल्म हम दिल दे चुके सनम में करवा चौथ मनाया था। इस सीन में दोनों के साथ एक रोमांटिक गाना भी शूट किया गया था। इस फिल्म का गाना ‘चांद छिपा बादल में’ आज भी करवाचौथ पर याद आजाता है।

दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे में चोरी छिपे शाहरुख के लिए व्रत रखने वाली काजोल फिल्म कभी खुशी कभी गम में उनकी पत्नी के रोल में थीं। इस फिल्म में भी करवा चौथ को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया था। काजोल में विदेश में अपने घर पर करवा चौथ पार्टी रखी थी। इसी दौरान फिल्म के दूसरे किरदार रोहन और पू में भी प्यार बढ़ा था।

गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड वाले करवाचौथ की बात करें तो फिल्म इश्क-विश्क में अमृता राव शाहिद कपूर के लिए व्रत रख चुकी हैं। फिल्म में यह सीन बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया गया था।

बाबुल फिल्म में अमिताभ बच्चन और सलमान खान को अपनी पत्नियों के साथ सुबह-सुबह सर्गी खाने के लिए उठता दिखाया गया। फिल्म का यह सीन तो किसी के लिए भी एक ड्रीम सीन हो सकता है जिसमें पूरा परिवार साथ मिलकर इस त्योहार को मनाता है।

बागबान फिल्म के करवा चौथ सीन को कोई कैसे भूल सकता है। जब अमिताभ और हेमा अपने बच्चों के साथ अलग-अलग रहने लगते हैं तो फोन पर एक दूसरे से बात करते हैं। इस सीन में अमिताभ हेमा के लिए गाना गाते हैं।

जहर फिल्म का गाना अगर तुम मिल जाओ भी करवा चौथ सीक्वेंस की तरह शूट किया गया था। इसमें दिखाया गया था कि शमिता शेट्टी ने इमरान हाशमी के लिए व्रत रखा है। अलग होने के बावजूद भी कहीं ना कहीं इमरान शमिता को मिस करता है।


