बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म “सोनू के टीटू की स्वीटी” बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। महज 30 करोड़ रुपए के बजट से बनी यह फिल्म दर्शकों के दिलों को जीत पाने में कामयाब रही है। फिल्म की कामयाबी ने ऐसा लगता है कि एक्टर कार्तिक के भीतर भी एक अजब सा कॉन्फिडेंस आया है। हाल ही में कार्तिक मनीष मल्होत्रा द्वारा सिंगापुर में आयोजित किए गए फैशन शो में पहुंचे। इस इवेंट में कार्तिक आर्यन बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन करीना कपूर के साथ डांस करते नजर आए। वीडियो देख कर ऐसा लग रहा है कि कार्तिक करीना के साथ अच्छी बॉन्डिंग बना पाने में कामयाब रहे हैं।

कार्तिक आर्यन ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह करीना के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। गुरु रंधावा के गाने “बन जा तू मेरी रानी” पर करीना भी कार्तिक के साथ काफी कंफर्टेबल होती नजर आ रही हैं। पिछले कुछ दिनों में कार्तिक आर्यन की बॉन्डिंग करीना कपूर के साथ खासी अच्छी हुई है। ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है कि कुछ दिनों में कार्तिक ने करीना के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। 5 हफ्तों से फिल्म सिनेमाघरों में टिकी हुई है और अब तक कुल 105 करोड़ 77 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

Ban jaa tu meri Rani

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

कहा यह भी जा रहा है कि कार्तिक और करीना जल्द ही किसी फिल्म में नजर आ सकते हैं। हालांकि इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जहां तक बात है करीना कपूर के वर्क फ्रंट की तो बता दें कि वह जल्द ही फिल्म “वीरे दी वेडिंग” में नजर आएंगी। करीना कपूर का यह लंबे वक्त बाद कमबैक होगा। जहां तक बात है कार्तिक आर्यन की तो 4 फिल्मों के बाद अब कार्तिक आत्मविश्वास से लबरेज हैं। हालांकि उनकी अगली फिल्म की घोषणा अब तक नहीं की गई है।

अमीषा पटेल ने डाली फोटोज तो फैंस ने लिए मजे- मैडम, टी-शर्ट तो बदल लो

Ameesha Patel, Ameesha Patel pics, Ameesha Patel photos, Ameesha Patel pictures, Ameesha Patel hot pics, Ameesha Patel hot photos, Ameesha Patel sexy pics, Ameesha Patel sexy photos, Bollywood Actress Ameesha Patel, Bollywood Actress Ameesha Patel pics, Bollywood Actress Ameesha Patel photos, Being Trolled At Social Media, T-Shirt Photograghs, T-Shirt Photograghs of Ameesha, photo gallery

https://www.jansatta.com/entertainment/