Luka Chuppi Trailer: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Senon) की फिल्म ‘लुका छिपी’ (Luka Chuppi) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में कार्तिक और कृति शादी को लेकर ऐसा बवाल काटते हैं कि आप हंसे बिना रह नहीं पाएंगे। यही वजह है कि फिल्म का नाम भी ‘लुका छिपी’ (Luka Chuppi) रखा गया है। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो गया है। निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ‘लुका छिपी’ (Luka Chuppi) में आर्यन और कृति सेनन के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और विनय पाठक भी हैं।
ट्रेलर की शुरुआत में बैकग्राउंड से आवाज आती है कि विराट-अनुष्का, दीपिका-रणवीर और यहां तक की निक और प्रियंका की भी शादी हो चुकी है। अब मुझे भी कर लेनी चाहिए। ऐसे में कार्तिक अंगूठी लेकर कृति के पास पहुंचते हैं और कृति उन्हें भाईसाहब कह देती हैं। इसके बाद कृति आर्यन को लिव इन में रहने की सलाह देती हैं। लिव इन के चक्कर में यह दोनों स्टार्स ऐसा फंसते है कि बात घरवालों तक पहुंच जाती है। घरवालों को लगता है कि दोनों ने शादी की है। तो क्या घरवाले जान पाएंगे कृति और आर्यन के रिश्ते का सच? यह तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा।
कार्तिक आर्यन ने फिल्म का एक पोस्टर किया था। जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा था- ‘शादी के खेल में आएगा ट्विस्ट, आखिर लुका छुपी में क्या है रिस्क’। कृति और आर्यन की यह फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कार्तिक आर्यन पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में नजर आए थे। फिल्म ने 100 करोड़ रुपए की कमाई की थी।