कार्तिक आर्यन हाल ही में कपिल के शो में नजर आए थे और खूब सुर्खियां बटोरी थीं। तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी फिल्म के रिलीज होने के बाद कार्तिक अब फ्री हैं और गोवा में छुट्टियां बिताने पहुंचे। मगर रेडिट पर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि कार्तिक आर्यन इस वेकेशन में अकेले नहीं थे बल्कि उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल भी थी।

दरअसल कार्तिक आर्यन ने गोवा बीच से एक तस्वीर शेयर की, जहां वो समंदर किनारे आराम कर रहे थे। बस फिर क्या था रेडिट यूजर्स ने पता लगा लिया कि कार्तिक वहां अकेले नहीं थे बल्कि उनके साथ ग्रीस की रहने वाली 18 साल की लड़की भी थी।

दरअसल कार्तिक आर्यन की इंस्टाग्राम स्टोरी की तस्वीर और लड़की की इंस्टाग्राम स्टोरी में जो तस्वीर थी वहां पर बीच का सेटअप, लाउंजर यहां तक कि टॉवल तक सेम दिख रही थी।

‘बच्चन-कपूर विरासत को आगे बढ़ाना मेरा काम नहीं’, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने कही ये बात, बोले- उनके जैसा नहीं बन सकता

Current image: KARTIK ARYAN KARINA

जिसके बाद रेडिट यूजर्स दावा कर रहे हैं कि कार्तिक आर्यन अकेले नहीं थे बल्कि उनके साथ वो मिस्ट्री गर्ल भी थी। लड़की का नाम करीना कुबिलियूट है। Sunday Guardian की रिपोर्ट के मुताबिक, करीना कुबिलियूट यूनाइटेड किंगडम के कार्लिसल कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं। करीना पेशे से एक चीयरलीडर भी हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना अभी 18 साल की हैं जबकि कार्तिक आर्यन 35 साल के हैं। मूल रूप से ग्रीस की रहने वाली करीना यूके में रहती हैं।

रिपोर्ट तो ये भी है कि कार्तिक आर्यन ने करीना को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया हुआ था, लेकिन जैसे ही ये तस्वीरें वायरल हुईं कार्तिक ने उन्हें अनफॉलो कर दिया है। कार्तिक या करीना की तरफ से इन तस्वीरों पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।