कार्तिक आर्यन अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। हालही में कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फनी वीडियो शेयर की। इस वीडियो में कार्तिक एक बच्चे की दूध की बोतल में मैंगो शेक पीते नजर आए। मजें की बात तो यह है कि कार्तिक अपनी इस हरकत को मैच्योरिटी का नाम भी दे रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, “M for Mangoshake… M for Maturity”। जैसे ही कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, कुछ ही समय में वह काफी तेजी से वायरल हो गया। बता दें कि कार्तिक आर्यन के इस क्यूट वीडियो के बैकग्राउंड में ‘ट्विंकल ट्विंकल लिट्ल स्टार’ नर्सरी राईम बज रही है।
फैन्स ने पोस्ट को कमेंट्स से भर दिया और कहा कि वीडियो में कार्तिक बहुत क्यूट लग रहे हैं। फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में कार्तिक की सह-कलाकार भूमि पेडनेकर ने भी उनकी खिंचाई की और कहा, “क्या मैच्योरिटी है… वाहह”। यहां पोस्ट देखें-
भूमि के अलावा कार्तिक के फैन्स ने वीडियो पर अलग-अलग कमेंट्स भी किए। किसी ने वीडियो को क्यूट बताया तो वहीं किसी ने बच्चा और जानेमन कमेंट किया। कार्तिक अक्सर अपने और सारा अली खान के बीच के कनेक्शन को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हालही में उन्होंने सारा का बर्थ डे सेलिब्रेट करने बैंकॉक भी पहुंचें। उन्होंने इस सेलिब्रेशन की कई फोटोज भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी।
काम की बात करें तो कार्तिक आर्यन अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भूलैया’ जो कि 2007 में रिलीज हुई थी के सीक्वल में नजर आने वाले हैं। जल्द ही कार्तिक ‘भूल भलैया 2’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं। कार्तिक के फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।