संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म का करणी सेना शुरुआत से ही विरोध कर रही थी। फिल्म का विरोध करने वाले और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी देने वाले करणी सेना के नेता सूरजपाल अम्मू की तबीयत सुबह से खराब हो गई, सूरज पाल को गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूरज पाल के अस्पताल में भर्ती होने की खबर पर ट्विटर यूजर ने सूरज पाल का मजाक बनाना शुरु कर दिया है। फिल्म  ‘पद्मावत’ को दर्शक पसंद भी कर रहे हैं और बॉलीवुड स्टार्स दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर कपूर की तारीफ भी कर रहे हैं। करणी सेना के विरोध के कारण भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। हाल ही में फिल्म की अभिनेत्री ‘पद्मावत’ को लेकर मुंबई के एक होटल में जश्न मनाते हुए भी नजर आ चुकी हैं।

Deepika Padukone, actress Deepika Padukone, bollywood actress Deepika Padukone, Deepika Padukone, Deepika Padukone film, Deepika Padukone interview, Deepika Padukone movie padmaavat, Deepika Padukone, padmaavat, Deepika Padukone photos, Deepika Padukone love affair, Deepika padukone, Actress deepika padukone, deepika padukone photos, padmaavat Actress deepika padukone, ranveer singh, deepika padukone and ranveer singh, ranbir kapoor, actor ranbir kapoor, ranbir kapoor deepika love story, deepika padukone ex boyfriend ranbir kapoor, deepika padukone breakup story, deepika padukone reveals her breakup story, deepika padukone, television,entertainment, jansatta
दीपिका पादुकोण। (Photo Source: Instagram)

न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, करणी सेना के नेता सूरज पाल अमू को सोमवार की सुबह गुरुवार को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिल्म पद्मावक को लेकर विवादित बयान देने के कारण अम्मू की न्यायिक हिरासत 29 जनवरी को खत्म होने वाली थी, और उन्हें हरियाणा कोर्ट में पेश किया जाना था। लेकिन इसी दौरान खबर है कि अम्मू की अचानक से तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट में पेशकर हिरासत बढ़ाने की मांग की है। अम्मू के तबीयत खराब होने की खबर पर ट्विटर यूजर अम्मू को ट्रोल कर रहे हैं।

स्वरुप रावत नाम के एक ट्विटर अकाउंट यूजर ने लिखा, अच्छा तरीका है अरेस्ट होने की बारी आते ही सभी नेताओं की तबीयत खराब हो जाती है और अस्पताल पहुंच जाते हैं.. वाह रे सिस्टम। पौरुश शर्मा नाम का एक यूजर लिखता है, इतना ही दम था। शैक्यूब नाम के यूजर ने लिखा, तिहाड़ जाने की बारी आई तो बीमार हो गया। फिल्म को दर्शक पसंद भी कर रहे हैं और बॉलीवुड स्टार्स दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर कपूर की तारीफ भी कर रहे हैं।