फिल्‍म डायरेक्‍टर संजय लीला भंसाली पर जयपुर में ‘पद्मावती’ मूवी के सेट पर हमला हुआ है। स्‍थानीय संगठन करणी सेना के सदस्‍यों ने उन्‍हें चांटा मार दिया और उनके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद फिल्‍म की शूटिंग भी रोक दी। बताया जा रहा था कि करणी सेना के सदस्‍य फिल्‍म में कथित तौर पर तथ्‍यों से छेड़छाड़ किए जाने पर भंसाली से नाराज थे। उनका आरोप है कि फिल्‍म में पद्मावती को गलत रूप में पेश किया जा रहा है। फिल्‍म की शूटिंग जयगढ़ फोर्ट में हो रही थी। इसी दौरान राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए वहां आए और सेट पर तोड़फोड़ कर दी। उन्‍होंने भंसाली से बदसलूकी की और मारपीट की। इसके दौरान भंसाली के कपड़े फट गए। उनकी कुर्सी भी छीन ली गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने पांच लोगों को इस मामले में हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया। साथ ही कहा गया है कि फिल्म की टीम की ओर से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, ऐसे में प्रदर्शनकारियों और हमला करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

करणी सेना के कार्यकर्ता विक्रम सिंह‍ ने बताया, ”फिल्‍म में रानी पद्मावती के बारे में गलत जानकारी दी जा रही है। हमारा मुख्‍य प्रदर्शन फिल्‍म में तथ्‍यों के साथ छेड़छाड़ को लेकर था। इसे सहन नहीं किया जाएगा।” करणी सेना का आरोप है कि फिल्‍म में खिलजी और पद्मावती के लव सीन भी हैं जो गलत हैं। करणी सेना का कहना है कि पद्मावती ने खुद को खिलजी को सौंपने के बजाय जान दे दी थी। उन्‍होंने हजारों अन्‍य महिलाओं के साथ जौहर कर लिया था। सेना ने इस तरह के दृश्‍यों को फिल्‍म से हटाने की मांग की है। पद्मावती चित्‍तौड़गढ़ के राजा रतन सिंह, उनकी पत्‍नी पद्मावती और अल्‍लाउद्दीन खिलजी पर आधारित हैं। फिल्‍म में शाहिद कपूर रतन सिंह, दीपिका पादुकोण पद्मावती और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद भंसाली ने यहां पर फिल्‍म शूटिंग नहीं करने का फैसला लिया है। मामले में अभी तक कोई शिकायत या एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।