बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने 17 साल की उम्र में ही सिनेमा में कदम रख दिया था और उसके बाद कई हिट फिल्मों में भी नजर आई थीं। करिश्मा कपूर का आज 47वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा से लेकर कई बॉलीवुड सितारों ने उन्हें खूब बधाइयां दीं। वहीं बर्थडे ईव पर करिश्मा कपूर ने अपनी बहन करीना कपूर, बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा, सैफ अली खान व अन्य दोस्तों के साथ जमकर पार्टी भी कीं। उनके बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए और डिनर का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दे रही हैं।
करिश्मा कपूर ने बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर कीं। जन्मदिन के खास मौके पर एक्ट्रेस ब्लैक प्रिंटेड टॉप और ब्लैक ट्राउजर में नजर आईं, जिसमें उनका लुक भी काफी जबरदस्त लग रहा है।
करिश्मा कपूर की इन तस्वीरों पर संजय कपूर, भावना पांडे, सबा पटौदी, सीमा खान जैसे कई लोगों ने कमेंट कर जन्मदिन की बधाई दी। करिश्मा कपूर के अलावा बहन करीना कपूर ने भी बर्थडे पार्टी की तस्वीर साझा की।
View this post on Instagram
फोटो में करिश्मा और करीना कपूर के साथ समायरा कपूर, सैफ अली खान, अमृता अरोड़ा और बाकी दोस्त दिखाई दे रहे हैं। करीना के अलावा अमृता अरोड़ा ने भी इंस्टाग्राम पर करिश्मा के बर्थडे की फोटो शेयर कीं।
View this post on Instagram
करिश्मा कपूर के बर्थडे की इस फोटो को शेयर करते हुए करीना कपूर ने लिखा, “हमारे ब्रह्मांड के केंद्र को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।” करिश्मा कपूर ने बर्थडे ईव पर परिवार व दोस्तों संग कैंडल लाइट डिनर का भी लुत्फ उठाया।
View this post on Instagram
कैंडल लाइट डिनर जिससे जुड़ी कुछ फोटोज करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी साझा की थीं, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। बता दें कि बर्थडे पार्टी करीना कपूर के घर पर आयोजित हुई थी, ऐसे में उनका शुक्रिया करते हुए करिश्मा कपूर ने लिखा, “इस खूबसूरत शाम के लिए बेबो और सैफ का धन्यवाद।”
View this post on Instagram
करिश्मा कपूर के बर्थडे पर करीना कपूर ने उन्हें पोस्ट शेयर कर बधाइयां दी थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी बचनप की तस्वीरों के साथ-साथ उनकी हाल की तस्वीरें भी शामिल थीं।
करीना कपूर ने बहन को जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए लिखा, “बहादुर, मजबूत और सबसे कीमती महिला को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। मेरी बहन, मेरी दोस्त, मेरी दूसरी मां और हमारे परिवार का एक केंद्र। चाइनीज खाना भी तभी अच्छा लगता है जब हम साथ मिलकर खाते हैं।”
करीना कपूर ने बहन के लिए आगे लिखा, “मैं आपको इस तरह प्यार करती हूं, जैसे कोई नहीं करता है। मैं भी कभी-कभी सोच में पड़ जाती हूं कि बड़ी बहन आखिर है कौन, लेकिन लोलो को अपनी जिंदगी में पाना सबसे बेस्ट पार्ट है।”