करिश्मा कपूर के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन किया था और आमिर-करिश्मा की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था। करिश्मा की ये फिल्म एक सीन के कारण भी काफी चर्चा में रही थी। दोनों के बीच एक ‘किसिंग सीन’ फिल्माया गया था। साल 1996 में रिलीज हुई ‘राजा हिंदुस्तानी’ का ये सीन फैन्स की जुबान पर था।
करिश्मा ने इस सीन की शूटिंग का किस्सा एक इंटरव्यू में याद किया था। करिश्मा कपूर ने बताया था कि ये सीन ऊटी में शूट हुआ था और इस दौरान वहां बहुत ठंड थी। करिश्मा कपूर ने बताया था, ‘इस किसिंग सीन को शूट करने के लिए हमें तीन दिन लग गए थे। क्योंकि शूटिंग भी ऊटी में हो रही थी तो मैं ठंड से कांप रही थी। मैं बार-बार यही सोच रही थी कि आखिर ये शूट कब खत्म होगा। शूटिंग फरवरी के महीने में ऊटी में हो रही थी और शाम के 6 बज गए थे और मैं पूरी भीग रही थी तो मुझे काफी ठंड लग रही थी।’
फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया था। 15 नवंबर 1996 को रिलीज हुई ‘राजा हिंदुस्तानी’ का डायरेक्शन धर्मेश दर्शन ने किया था। फिल्म में सुरेश ऑबेरॉय, अर्चना पूरन सिंह, जॉनी लीवर, फरीदा जलाल भी अहम किरदार में नजर आए थे। फिल्म में आमिर खान ने एक टैक्सी ड्राइवर का किरदार निभाया था और करिश्मा को एक अमीर परिवार की बेटी के रूप में देखा गया था।
हनीमून पर पति के दोस्तों ने लगाई थी करिश्मा की कीमत: करिश्मा कपूर ने तलाक के बाद अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। करिश्मा ने कहा था कि हनीमून पर पति ने अपने दोस्तों से उनकी बोली लगवाई थी और जब वह प्रेग्नेंट थीं तो उन्हें अपनी मां से थप्पड़ तक भी लगवाया था।
करिश्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था, शादी के बाद भी संजय कपूर अपनी पहली पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाते थे। जबकि एक्ट्रेस से इस बारे में झूठ बोलते थे। करिश्मा ने कहा था कि संजय कपूर उनसे सिर्फ इसलिए शादी करना चाहते थे क्योंकि वह बड़ी एक्ट्रेस थीं और उन्हें लाइमलाइट चाहिए थी। ये सभी आरोप उन्होंने तलाक के बाद लगाए थे।