अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के ब्रेकअप के बाद अब टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना और एक्टर उपेन पटेल अलग-अलग हो गए हैं। करिश्मा और उपेन एक दूसरे को पिछले दो साल से डेट कर रहे थे। उपेन ने ब्रेकअप की पुष्टि टि्वटर पर की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैंने और करिश्मा ने अलग होने का फैसला किया है। आप लोगों के प्यार के लिए शुक्रिया।’
Read Also: तस्वीरों में देखिए करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल की FIRST DATE
Me and Karishma have both agreed to part ways. Thank you for all your love.
— upen patel (@upenpatelworld) May 7, 2016
हालांकि, रिश्तों में अलगाव के पीछे की वजह उपेन ने नहीं बताई। उन्होंने एक और ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है, ‘Too much has come to light & shown its true colours. Love is never easy and when a certain foundation is broken it’s impossible to move forward।’
Read Also: जब BIGG BOSS के घर में ही करिश्मा और उपेन करने लगे ‘SMOOCH’
2 much has come 2light & shown its true colours. love is never easy and when a certain foundation is broken it’s impossible 2move forward.
— upen patel (@upenpatelworld) May 7, 2016
उपेन से पहले करिश्मा ने ट्वीट किया था, ‘जब आपको किसी समस्या का समाधान नहीं मिलता है तो सम्भवतः वह समस्या समाधान के लिए नहीं है। लेकिन, इसके बावजूद इस सच को स्वीकार करना होगा।’
Read Also: अब कहां उपेन-करिश्मा लड़ाएंगे इश्क?
— Karishma Tanna (@karishma_tanna) May 7, 2016
उपेन और करिश्मा ने साल 2014 में बिग-बॉस के आठवें सीजन से एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। उपेन ने पिछले साल करिश्मा को नच बलिए-7 के सेट पर प्रपोज किया था।
Read Also: उपेन के साथ नज़दीकियों से नाराज़ हो गए थे करिश्मा तन्ना के ब्वॉयफ्रेंड