करिश्मा कपूर और करीना कपूर काफी क्लोज हैं। एक बड़ी बहन के तौर पर करिश्मा ने हमेशा ही करीना को गाइड किया है। अब जब करीना प्रेग्नेंट हैं और अपनी जिंदगी के नए पड़ाव में कदम रखने वाली हैं तो करिश्मा उन्हें सलाह दे रही हैं। करिश्मा का कहना है कि करीना को हर किसी की सलाह से दूर रह कर अपने मन की बात सुननी चाहिए।

इस बारे में बताते हुए करिश्मा ने कहा, करीना के लिए मेरी सलाह यहा है कि वह हर किसी से सलाह ना ले, क्योंकि प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए सभी के पास बताने को कुछ ना कुछ होता है। मुझे लगता है कि आपनो अपने अनुभव और मन में आने वाले विचारों से सीखना चाहिए। यह सब उन्होंने तब बताया जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने जल्द मां बनने वाली अपनी बहन को कुछ टिप्स दी हैं।

बता दें कि करीना प्रेग्नेंसी पर एक किताब लिख चुकी हैं। ‘माई यमी मम्मी गाइड’ नाम से आई इस किताब में प्रेग्नेंट होने से लेकर वजन घटाने तक के बारे में बातें बताई गई हैं। इस किताब में करिश्मा ने परफेक्ट मेटर्निटी आउटफिट से लेकर बच्चे के कमरे को सजाने और मातृत्व और काम के बीच तालमेल बैठाने को लेकर सलाह दी है। यहां तक कि इस बच्चों के लिए स्टाइलिश पार्टी रखने की टिप्स भी बताए गए हैं।

प्रेग्नेंट करीना कपूर को डिलिवरी के लिए दिसंबर की तारीख दी गई है। यह करीना कपूर खान और सैफ अली खान का पहला बच्चा है। करीना इन दिनों बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं। हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में उन्होंने डिजाइनर सभ्यसाची के लिए रैंप वॉक की थी।