बॉलीवुड ‘दीवा’ करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर ने अपने पिता डॉ. सुरिंदर कपूर के निधन होने पर शोक संदेश में करिश्मा कपूर का नाम कहीं शामिल किया।

हालांकि करिश्मा का तलाक हो चुका है लेकिन उनके ससुर का निधन 30 जून को हुआ था। सूत्रों की मानें तो निधन के बाद उनके शोक संदेश में लगभग सभी परिवार वालों के नाम शामिल किए गए थे, लेकिन उस शोक संदेश में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का नाम कहीं शामिल नहीं किया गया था।

आपको बता दें कि एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने साल 2003 में बिजनेस मैन संजय कपूर संग शादी की थी, लेकिन आपसी मदभेद के कारण दोनों का किश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सका और दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया।

तलाक के बाद दोनों की बेटी समायरा और बेटा कियान मां करिश्मा के साथ रहते हैं।