बीते दौर की मशहूर अभिनेत्री और करीना कपूर की बहन इस साल अपने बर्थ डे को खास बनाने के लिए लंदन में मौजूद हैं। करिश्मा कपूर फिलहाल लंदन में छुट्टियां मना रही हैं और रिपोर्ट्स के अनुसार, करिश्मा इसी शहर में अपना बर्थ डे मनाने जा रही हैं। करिश्मा के साथ ही करीना कपूर और सैफ अली खान भी उनके साथ मौजूद हैं। वहीं करिश्मा और करीना को सोनम कपूर और नताशा पूनावाला ने भी लंदन में जॉइन किया है। नताशा ने हाल ही में कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें करिश्मा, करीना, सोनम और नताशा को पोज़ देते हुए देखा जा सकता है। हालांकि अभी ये कंफर्म नहीं हुआ है कि वे लंदन की कौन सी लोकेशन पर अपना जन्मदिन मनाएंगी पर इतना ज़रूर है कि वे अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ एक शानदार पार्टी के मूड में हैं।
हाल ही में करीना और सोनम फिल्म वीरे दी वेडिंग में नज़र आईं थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। वीरे दी वेडिंग के हेक्टिक प्रमोशंस के बाद सोनम और करीना भी एक अदद हॉलिडे टूर की तलाश में थी, ऐसे में करिश्मा के बर्थ डे से बेहतर रिलैक्स सेशन इन लोगों के लिए कुछ नहीं हो सकता था। यूं भी आनंद आहूजा के पास लंदन में एक घर है, ऐसे में कपूर सिस्टर्स को जॉइन करना सोनम के लिए कोई मुश्किल नहीं था। वहीं इन तस्वीरों में तैमूर नदारद था चूंकि वो अपनी कज़न्स समायरा और कियान के साथ खेलने में बिज़ी था।
गौरतलब है कि करिश्मा कपूर अपने दौर की स्टार अभिनेत्री रही हैं। उन्होंने साल 2002 में अभिषेक बच्चन के साथ सगाई भी की थी लेकिन कुछ ही महीनों में दोनों की सगाई टूट गई थी। जया बच्चन को इस सगाई के टूटने की वजह माना गया। इसके बाद साल 2003 में करिश्मा ने संजय कपूर से शादी कर ली थी। लेकिन कुछ सालों के बाद दोनों अलग हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा अब बिजनेसमैन संदीप तोशनीवाल को डेट कर रही हैं।