करीना कपूर को सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव देखा जाता है। आए दिन वो फैन्स के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती नजर आती हैं। साथ ही करीना कपूर पति सैफ अली खान और अपने दोनों बच्चे तैमूर और जेह के साथ अपने पर्सनल लाइफ की झलकियां शेयर करने से कभी नहीं कतराती हैं। अभिनेत्री का इंस्टाग्राम प्रोफाइल इस बात का सबूत है कि वो अपने जीवन में दोस्तों और परिवार को कितना महत्व देती हैं।
हाल ही में करीना ने ट्वीक इंडिया की संस्थापक ट्विंकल खन्ना को एक इंटरव्यू दिया था। उस दौरान उन्होंने फिल्म ‘टशन’ के सेट पर सैफ के साथ मिलने, खाने की आदतों और अपनी डाइट के बारे में बताया है।
इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ‘सैफ और मुझे कुछ फिल्में साथ में करनी थीं, जो हमने कभी नहीं की। मैंने हमेशा उन्हें ना कहा और अंत में ये फिल्म बस हो गई और मुझे नहीं पता कि ये क्या था। शूटिंग के समय अक्षय को ये आभास हो गया था कि सैफ और मैं करीब आ रहे हैं। जिसके बाद अक्षय ने सैफ को कोने में बुलाया और उनसे कहा ‘सुनो, ध्यान से चलना, क्योंकि वो खतरनाक लड़कियां हैं और ये एक खतरनाक परिवार है’।
करीना ने आगे ये भी कहा कि उनके पति स्वाभाव से काफी शांत हैं। वो दोपहर के भोजन के लिए हमेशा दाल-चावल-मिर्ची खाना पसंद करते हैं। एक्ट्रेस ने इस दौरान कबूल किया कि वो खाना नहीं बनाती है, लेकिन उनके पति सैफ अच्छा भुना हुआ चिकन बनाते हैं, जिसे वो अपने बेटे तैमूर के साथ मजे से बनाते हैं।
करीना कपूर ने आगे बताया कि उन्हें देखना होगा कि वो क्या खाती हैं, हालांकि उन्हें पंजाबी खाना बहुत पसंद है। उन्होंने ये भी बताया ‘मेरे पास मेरी डाइटीशियन रुजुता है, मैं उनकी डाइट बहुत सख्ती से पालन करती हूं’।
इंटरव्यू में उन्होंने कहा ‘मैंने 25 किलो बढ़ा लिया था’। इसके बाद उनसे ये पूछे जाने पर कि क्या उनके बच्चों के लिए उन्होंने दाई रखी है? जिसका जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कहा ‘बिल्कुल, मेरे पास जो मदद है उसके बिना मैं काम करने में कामयाब नहीं होती। मैं कोई रोबोट या सुपर मॉम नहीं हूं और दुनिया में सबसे अच्छी मां होने का मेरे पास कोई ताज नहीं है। हर मां का सफर अलग होता है; आप काम करना चाहते हैं, आपको मदद चाहिए, इसमें कुछ भी गलत नहीं है’।