वीरे दी वेडिंग के बाद करीना कपूर लंदन में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही हैं। करीना भले ही सोशल मीडिया पर न हो लेकिन उनकी तस्वीरें और वीडियोज़ हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। करीना शादी के बाद अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को काफी अच्छे से मैनेज कर रही हैं लेकिन आने वाले समय में वे कम फिल्में कर सकती हैं और हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में ये बात कही।
उन्होंने कहा कि मैं करण जौहर की एक फिल्म का हिस्सा हो सकती हूं लेकिन अभी तक इस बारे में कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। मैं दरअसल अब से एक बार में एक ही फिल्म पर ध्यान दूंगी। मेरे हसबैंड बिजनेसमैन नहीं है जो शाम को 6 बजे घर आते हों। वो भी एक एक्टर हैं और हमें तैमूर के लिए भी टाइम निकालना पड़ता है। हमने फैसला किया है कि हम अब से एक ही फिल्म पर ध्यान केंद्रित करेंगे। मैंने वीरे दी वेडिंग की और अब सैफ नवदीप सिंह की एक फिल्म कर रहे हैं। नवंबर में सैफ अपनी कमिटमेंट्स पूरी कर लेंगे और मैं अपना प्रोजेक्ट शुरू करूंगी। मैं उम्मीद कर रही हूं कि जनवरी में ये प्रोजेक्ट किक स्टार्ट हो जाएगा।

गौरतलब है कि करीना ने अक्सर प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर चर्चा की हैं और जाहिर किया है कि वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बिल्कुल भी इनसिक्योर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मेरा परिवार मेरे लिए सबसे जरूरी है। मुझे काम करना भी उतना ही पसंद है जितना मुझे एक मां का रोल निभाना। मैं पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाना चाहती हूं। लोग कहते थे कि मुझे शादी के बाद काम नहीं मिलेगा लेकिन मैंने इस धारणा को तोड़ने में कामयाबी पाई है। अगर कम फिल्में करने से मेरी प्रोफेशनल लाइफ पर कोई फर्क पड़ता है तो मुझे उससे भी कोई परेशानी नहीं है। मैंने जो भी रास्ता अपने करियर के लिए अख्तियार किया है, उससे मैं खुश हूं और मुझे इस बात का कोई पछतावा नहीं है।