बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) दूसरी बार मां बनी हैं। 21 फरवरी को उन्होंने बेटे को जन्म दिया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने ‘महिला दिवस’ के मौके पर अपने छोटे बेटे की पहली तस्वीर फैन्स के साथ साझा की है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। बता दें, करीना कपूर प्रेग्नेंसी के दौरान अक्सर अपना बेबी बंप फ्लांट करती नजर आ जाती थीं। ऐसे में फैन्स उनके बेटे को देखने के लिए काफी बेताब थे।

हालांकि, अब एक्ट्रेस करीना कपूर ने फैन्स को ‘महिला दिवस (Women’s Day)’ के मौके पर गिफ्ट देते हुए अपने बेटे की पहली फोटो साझा की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि नन्हें पटौदी करीना की गोद में नजर आ रहे हैं। हालांकि, फोटो में उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। तस्वीर में करीना कपूर काफी खुश नजर आ रही हैं।

एक्ट्रेस करीना कपूर ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, “ऐसा कुछ नहीं है, जो औरतें नहीं कर सकतीं। हैप्पी वीमेंस डे मेरे प्यारों।” करीना कपूर की इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि करीना कपूर ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी पिछले साल अगस्त में दी थी।

एक जॉइंट स्टेटमेंट के दौरान करीना और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कहा था, “हमें यब बताते खुशी हो रही है कि हमारा परिवार अब बढ़ने जा रहा है। सभी शुभचितंकों को उनके प्यरा और समर्थन के लिए धन्यवाद।” एक्ट्रेस करीना कपूर प्रेग्नेंसी के दौरान काम करने को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही थीं. उन्होंने इस दौरान आमिर खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग की।

इस दौरान वह अपने रेडियो शो ‘व्हाट वूमन वान्ट’ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहीं। गौरतलब है कि करीना कपूर और सैफ अली खान साल 2012 में एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी यह शादी कुछ खास रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच हुई थी।

करीना कपूर ने साल 2016 में अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया। तैमूर अली खान आज एक फेमस स्टारकिड बन चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है। आखिरी बार करीना कपूर इरफान खान के साथ फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आईं थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।