अभिनेत्री करीना कपूर खान ने खुद को ‘सेल्फी क्वीन’ बताते हुए कहा कि वह हर पांच से दस मिनट में सेल्फी लेती हैं। ‘वोग बीएफएफ’ शो के आगामी एपिसोड के लिए उन्होंने यह बात कही, जहां उनके साथ उनके फैशन डिजायनर दोस्त मनीष मल्होत्रा भी मौजूद थे। शो की होस्ट कमल सिद्धू ने उनसे पूछा कि उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर आखिरी तस्वीर कब ली थी। इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं सेल्फी क्वीन हूं। इसलिए अपनी फोटो लेते रहती हूं। इसलिए शायद हर पांच से दस मिनट में।’
करीना ने कहा कि यद्यपि उन्होंने अपने जीवन के बारे में कोई योजना तैयार नहीं की थी फिर भी एक बात को लेकर वह बचपन से आश्वस्त थी कि वह एक बड़ी स्टार बनना चाहती थी। करीना ने बताया, ‘मैं कभी भी कुछ प्लान नहीं करती। मनीष तो मेरे भाई जैसे हैं, वे सब कुछ जानते होंगे। मैंने कभी कुछ नहीं सोचा। मैं केवल मेरे दिल की सुनती हूं। फिर भी एक बात को लेकर वह बचपन से आश्वस्त थी कि वह एक बड़ी स्टार बनना चाहती थी।’
Read Also: सलमान खान, आमिर खान, करीना कपूर समेत इन सभी बॉलीवुड स्टार्स ने नहीं पूरी की पढ़ाई
करीना की तारीफ करते हुए मनीष ने कहा, ‘जब मैं उनसे मिला था तो वह नौ साल की थीं। मैं करिश्मा और उनकी मां से मिलने गया था। जब मैं करिश्मा से बात कर रहा था तो यह छोटे बालों वाली लड़की (करीना) बड़े गौर से सुना रही थी, जैसे कि सोच रही हों कि मैं कब स्टार बनूंगी। मैं पहले दिन ही जान गया था, जब इसे पहली बार देखा था तो कि यह लड़की एक बड़ी स्टार बनेगी।’
Read Also: Happy Birthday: प्रेग्नेंसी को लेकर अपने इन बयानों के चलते सुर्खियों में रहीं करीना कपूर खान
बता दें, करीना कपूर अभी प्रेग्नेंट हैं। वे जल्द ही मां बनने वाली हैं। हालांकि, वे इस स्थिति में भी काम कर रही हैं। हालही में उन्होंने बेबी बंप के साथ एक रैंप पर वॉक किया था, जिसके बाद वे मीडिया की सुर्खियों का हिस्सा बन गई थीं।