बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर सिनेमा में कदम रखने वाली कपूर खानदान की पहली बेटी हैं। करिश्मा कपूर ने फिल्म ‘प्रेम कैदी’ के जरिए 17 वर्ष की उम्र में ही फिल्मों में डेब्यू किया था। एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से लेकर नेशनल अवॉर्ड तक हासिल किया है। लेकिन उनकी जिंदगी में हर वक्त ऐसा नहीं था। कुछ समय करिश्मा कपूर की जिंदगी में ऐसे भी थे, जब एक्ट्रेस रात-रातभर रोया करती थीं। उनसे जुड़ी इस बात का खुलासा खुद करीना कपूर ने सिमी गरेवाल को दिए इंटरव्यू में किया था।
करीना कपूर ने सिमी गरेवाल के शो पर करिश्मा कपूर के संघर्ष के दिनों के बारे में बताया। उन्होंने इस बारे में कहा, “मैंने अपनी बहन को रात-रातभर मां के पास बैठकर रोते हुए देखा है। वह हमेशा कहती थीं कि लोग उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। मैं सिर्फ छुपकर यह सब देखा करती थी।”
करीना कपूर ने इस बारे में आगे कहा, “वो लोग यह बिल्कुल भी नहीं चाहते थे कि मुझे भी उनके दर्द का एहसास हो।” बता दें कि करिश्मा कपूर और करीना कपूर की परवरिश बबीता कपूर ने अकेले ही की थी। उन्हें कपूर परिवार की तरफ से किसी भी तरह की मदद तक नहीं मिला करती थी।
करीना कपूर ने इंटरव्यू में आगे बताया, “एक बच्चे के तौर पर मैंने अपनी मां और बहन के साथ बहुत कुछ झेला है। मैंने उनके साथ-साथ उनकी जिंदगी जी है और उनकी जिंदगी के उतार-चढ़ाव से भी गुजरी हूं। मुझे लगता है कि करिश्मा के संघर्ष के दिनों में मैंने उन्हें सोने से पहले रोते हुए देखा है।”
करीना कपूर ने अपने परिवार के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “ये चीजें मुझे भी काफी दुख पहुंचाती हैं। जो भी चीज मेरे प्रियजनों को दर्द देंगी, वो मुझे भी चोट पहुंचाएगी। यही चीज मुझे एक इंसान बनाती है।” करीना ने इंटरव्यू में आगे बताया कि करिश्मा के संघर्ष के दिनों ने ही उन्हें काफी मजबूत बनाया है।
बता दें कि बीते दिन करिश्मा कपूर ने अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उनके बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं, जिसमें वह अपनी बहन और दोस्तों संग पार्टी करती हुई नजर आ रही थीं।