बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर प्रेग्नेंट होने की न्यूज के बाद से खबरों में छाई हुई हैं। हालांकि वह अपनी प्रेग्नेंसी के बाद किसी प्रोग्राम में कम ही दिखाई पड़ती हैं लेकिन फिर भी कैमरे की नजरें और लोगों का प्यार उनकी फोटोज ढूंढ ही लाता है। इस बार करीना की एक सहेली ने उनकी फोटो शेयर की है। करीना की ताजा फोटो एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने शेयर की है। यह फोटो के रूप में एक छोटी सी वीडियो है। इसमें नेहा धूपिया करीना को देखकर कूद रही हैं। करीना कपूर सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं करतीं। ऐसे में नेहा ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘इस शानदार महिला के साथ काफी मजा आया। करण जौहर हमने तुम्हें काफी मिस किया।’

करीना कपूर के चेहरे पर आजकल एक अलग ही चमक है। पटौदी खानदान की बेगम करीना कपूर खान अपनी स्टाइलिश क्लोदिंग को लेकर भी चर्चित रही हैं। लेकिन प्रेगनेंसी के दौरान स्टाइल और कंफर्ट दोनों को ध्यान में रखते हुए चुनी गई उनकी ड्रेस हर किसी को प्रेरित कर रही है। हाल ही में करीना के नवाब पति सैफ अली खान का बर्थडे था, जिसका जश्न पूरे परिवार ने एक साथ मिलकर मनाया गया। आपको बता दें कि प्रेगनेंसी के दौरान भी करीना अपना वर्क कमिटमेंट्स पूरा करने में लगी हैं। करीना सोनम कपूर के साथ फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो अक्टूबर तक चलेगी।

Read Also: बेबी बंप के साथ स्टाइलिश लुक में नजर आईं करीना कपूर, देखिए तस्वीरें