अभिनेत्री करीना कपूर खान एक पुरस्कार समारोह में अपनी धुआंधार नृत्य प्रस्तुति के साथ शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और अपने पति सैफ अली खान को सम्मान देंगी। करीना जी सिने अवॉर्ड्स में शनिवार रात प्रस्तुति करते दिखाई देंगी। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया है। तैमूर के जन्म के बाद यह उनकी पहली लाइव प्रस्तुति होगी।

करीना, शाहरुख, सलमान, आमिर और सैफ के साथ अपनी फिल्मों के गीतों पर थिरकती नजर आएंगी। सूत्र द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, करीना अपने करीबी दोस्त और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई पोशाक में नजर आएंगी।

इससे पहले करीना एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाली थीं, लेकिन चोट लगने की वजह से वह प्रस्तुति नहीं दे पाईं। वहीं कार्यक्रम में आलिया भट्ट ने जमकर ठुमके लगाए और फिल्मकार करण जौहर को सम्मान दिया था।

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट अपडेट्स के लिए क्लिक करें-

Merry Christmas, kareena kapoor khan, kareena Merry Christmas, Saif Ali Khan, Saif Ali Khan pics, kareena saif pics, kareena kapoor latest pics, kareena baby, kareena taimur, taimur ali khan, kareena Christmas celebration, kareena Christmas celebration, entertainment news, Merry Christmas photos, bollywood Merry Christmas, bollywood news in hindi, entertainment news in hindi
करीना कपूर खान उनकी सहेलियों के साथ।

 

दोस्तों के साथ करीना