बॉलीवुड जगत की परियां जब एक साथ एक ही जगह जमा हो जाएं तो कुछ धमाल तो होता ही है। दिवाली के मौके पर बी-टाउन की खूबसूरत हसीनाएं करीना कपूर, सोनम कपूर स्वरा भास्कर एक साथ एक ही जगह नजर आईं। जी हां, इतना ही नहीं ये एक्ट्रेस बॉलीवुड गानों में एक साथ थिरकती भी नजर आईं। इस दौरान करीना, सोनम औ स्वरा चिटियां कलाइयां में ठुमके लगाती दिखीं। साथ ही जोर-जोर से मस्ती में इस गाने को गाती रहीं।

सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर ये वीडियो डाला है जिसमें वह करीना और सोनम के साथ फुल मस्ती कर रही हैं। वहीं स्वरा सेल्फी वीडियो बना रही हैं। जैसे ही स्वरा कैमरा से वीडियो लेती हैं तभी करीना और सोनम कैमरा को अटेंशन देने लगती हैं और पाउट बनाती हैं। तभी सोनम कहती हैं ‘अरे ये वीडियो बना रही है’। इसके बाद सारी बॉलीवुड एक्ट्रेस चिटियां कलाइयां गाने पर डांस करने लगती हैं। आप भी देखें ये वीडियो:-

Hooligans.. with my veeres.. it’s a blast working with your closest friends. @reallyswara @shikhatalsania #kareenakapoorkhan

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) on

बता दें, जल्द ही करीना कपूर ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आएंगी। इसके चलते वह इस फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी बिजी भी चल रही हैं। वहीं फिल्म में सोनम और स्वरा भी नजर आएंगी।