बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने इसी साल फरवरी में दूसरे बेटे को जन्म दिया था। करीना के फैन्स उनके दूसरे बेटे की एक झलक पाने और नाम जानने को बेताब थे। लेकिन एक्ट्रेस ने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया था। बेटे के नाम को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे। कुछ दिन पहले ही करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर ने बच्चे का नाम ‘जेह’ बताया था। जुलाई के दूसरे हफ्ते में एक इवेंट के दौरान करीना और सैफ ने भी बच्चे को ‘जेह’ के नाम से संबोधित किया था।
अब इस मिस्ट्री से पर्दा उठ गया है। ‘सैफीना’ ने अपने दूसरे बच्चे का नाम जहांगीर रखा है। इसका खुलासा करीना कपूर की हाल में रिलीज हुई बुक ‘करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल: द अल्टिमेट मैनुअल फॉर मॉम्स-टू-बी’ में किया गया है। इस किताब में करीना ने प्रेंग्नेसी और डिलीवरी से जुड़े अपने अनुभवों को विस्तार से बताया है। हालांकि किताब के कई पन्नों पर करीना कपूर ने अपने दूसरे बेटे को ‘जेह’ के नाम से संबोधित किया है।
नाम के साथ तस्वीर भी है: हालांकि किताब के आखिरी पन्ने पर करीना कपूर ने दूसरे बेटे की तस्वीरें भी साझा की हैं और जहांगीर के नाम से संबोधित किया है। जानकारी सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी ‘सैफीना’ के दूसरे बच्चे के नाम को लेकर चर्चा होने लगी।
सैफ-करीना के दूसरे बेटे का नाम सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक वर्ग इसका विरोध भी करता दिखाई पड़ा। आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब करीना कपूर और सैफ अली खान के बच्चे के नाम को लेकर विरोध हुआ है।
इससे पहले सैफ-करीना ने साल 2016 में पहले बच्चे को जन्म दिया था और अपने पहले बेटे का नाम ‘तैमूर’ रखा था। तब भी एक वर्ग ने इस नाम का खासा विरोध किया था। बता दें, ‘जहांगीर’ एक पारसी शब्द है, जिसका मतलब होता है- पूरी दुनिया का राजा। इसके अलावा मुगल बादशाह अकबर के बेटे मोहम्मद सलीम का नाम भी जहांगीर ही था।
