नेहा धूपिया जल्द ही एक म्यूजिक ऐप के लिए एक ऑडियो चैट शो का प्रोडक्शन करने जा रही हैं। इस चैट शो में कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स बातचीत करते नजर आएंगे। इस शो का नाम #NoFilterNeha रखा गया है। बड़ी खबर यह है कि शो में बहुत जल्द करीना कपूर खान नजर आएंगी जो कि नेहा धूपिया से नो फिल्टर चैट करेंगी। यह कुछ-कुछ फिल्ममेकर करण जौहर के टीवी शो कॉफी विद करण के रेडियो वर्जन जैसा है। फर्क बस इतना है कि इसमें मेहमानों को इस बात की फिक्र नहीं करनी होगी कि वे कैसे लग रहे हैं। इस शो में जल्द मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर भी नजर आ सकते हैं।

बता दें कि रणबीर और करीना दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से नेहा धूपिया के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं। रणबीर जहां हाथ में स्लेट पकड़े हैं जिस पर नो फिल्टर रणबीर लिखा है तस्वीर के लिए किसिंग पोज दे रहे हैं। वहीं करीना ने भी एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उनके पीछे से नेहा ने एक स्लेट पकड़ी है जिस पर नो फिल्टर बेबो लिखा हुआ है। बता दें कि शो के पहले मेहमान ऐ दिल है मुश्किल के निर्देशक करण जौहर रहे हैं जो कि फिल्म के स्टार रणबीर कपूर के साथ शो में होंगे। इसके अलवा शो पर कंगना रनौत, अर्जुन कपूर, सोनम कपूर, अनुराग कश्यप, युवराज सिंह, फराह खान, चेतन भगत और विशाल ददलानी जैसे सितारे नजर आएंगे।

देखिए तस्वीरें-

https://www.instagram.com/p/BLJKVsFjLXK/

https://www.instagram.com/p/BLPJ6nGBkFi/?taken-by=kareenakapoorteam

https://www.instagram.com/p/BLPKS2gBzQB/?taken-by=kareenakapoorteam