बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने कड़ी मेहनत के बाद आज एक मुकाम हासिल किया है। इसी के साथ ही आज दुनिया भर में करीना के चाहने वाले हैं। करीना के फैंस सिर्फ भारत में ही नहीं देश से बाहर भी हैं। इसी के चलते करीना को बाहर देश के एक रिएलिटी शो में सम्मान के साथ बुलाया गया। करीना को अरब के टैलेंट रिएलिटी शो ‘अरब्स गॉट टैलेंट’ में गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। इस दौरान वहां की ऑडियंस करीना को देख कर काफी उत्साहित हो गई थी।

वहीं करीना के लिए भी यह एक प्राउड मोमेंट था। करीना इस दौरान इस मोमेंट में काफी एक्साइटेट नजर आईं। वहीं करीना ने ‘अरब्स गॉट टैलेंट’ के मंच पर अपना टैलेंट भी दिखाया। उन्होंने इस दौरान अपना जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दिया। करीना ने फिल्म जब वी मेट के सॉन्ग मौजा ही मौजा और फैवीकॉल जैसे सुपरहिट गानों पर डांस किया। वहीं करीना के अरबी फैंस को उनका ‘छम्मक छल्लो’ गाना बहुत पसंद है। इसलिए करीना ने वहां ‘छम्मक छल्लो’ पर भी डांस किया।

.love song best accter .مكاره مكاره .الاصليه بعيد عن تقليد اياد راضي الهاماكنت اعرفها عرفتها من اياد راضي . . . . . . #varundhawan #aliabhatt #sidharthmalhotra #sonamkapoor #shraddhakapoor #kareenakapoor #katrinakaif #shahrukhkhan #salmankhan #anushkasharma #like4like #عليا_بهات #فارون_دهاوان #ranveersingh#deepikapadukone#hrithikroshan#priyankachopra#kareenakapoor#katrinakaif#parineetichopra#varia #iifa2017 ##جاكلين_فرناندز#انوشكا_شارما #bollywood #hananeelkhader #arjunkapoor #ranveersingh #shk #ranbirkapoor#jabharrymetsejal

A post shared by ساره العراقيه (@bollyw.d) on

करीना का परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद वहां के दोनों शो होस्ट ने उनकी तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिया। इस दौरान करीना ब्लश करने लगीं वहीं हिंदुस्तानी तहजीब के साथ हाथ जोड़कर अभिनंदन करने लगीं। इसके बाद करीना ने कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं। यहां मेरे सारे अरेबिक फैंस आए हैं, मुझे जान कर बहुत अच्छा लगा। वहीं करीना ने मंच पर अरबी बोल कर लोगों का दिल भी जीता। करीना ने अरबी भाषा में जैसे ही कुछ कहा, करीना के फैंस ने उनके लिए तालियां बजाना शुरू कर दिया। वहीं जजों ने भी इस मौके पर करीना के साथ डांस किया। इस दौरान करीना और तीनों जजों ने ‘छम्मक छल्लो’ ठुमके लगाए। इस बीच करीना ने सबको इस गाने का सिगनेचर स्टेप भी सिखाया। इस वीडियो को मेहर नाम के एक यूट्यूब वीडियो चैनल ने डाला है। यहां देखें वीडियो –