अभिषेक चौबे की आगामी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के साथ गंभीर फिल्मों की विधा में वापसी कर रही अभिनेत्री करीना कपूर ‘ओंकारा’, ‘चमेली’ और ‘तलाश’ जैसी फिल्मों के बाद फिर से इस तरह की किसी फिल्म में काम कर खुश हैं।
फिल्म में करीना और प्रसिद्ध पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ की जोड़ी है। फिल्म में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की भी जोड़ी है। 34 साल की अभिनेत्री फिल्म में एक डॉक्टर का किरदार निभा रही हैं।
करीना ने कहा, ‘‘यह बहुत ही जटिल, वास्तविक फिल्म है और पूरी कहानी बहुत ही गंभीर है। यह मजेदार है। मैं इस तरह की फिल्मों में काम कर चुकी हूं और उसी माहौल में लौटना शानदार है। ‘उड़ता पंजाब’ की दुनिया पूरी तरह अलग है।’’
अभिनेत्री अपनी एक और आगामी फिल्म ‘की और का’ में अपने पुराने दोस्त अर्जुन कपूर के साथ काम कर रही हैं जो पूर्व में कह चुके हैं कि वह करीना के प्रशंसक हैं।
करीना ने अर्जुन की बात करते हुए कहा, ‘‘वह मेरे सबसे प्रिय दोस्तों में से हैं। हम एक दूसरे को सालों से जानते हैं। वह जब भी मुझसे सेट पर मिलते हैं, मेरी खिंचाई करते हैं, मुझे परेशान करते हैं। पूरी शूटिंग बहुत अच्छी जा रही है और इसका कारण यह है कि हमारे बीच शानदार तालमेल है।’’