करीना कपूर खान जल्द ही रेडियो शो के जरिए अपने फैन्स से जुड़ने वाली हैं। करण जौहर के बाद अब करीना कपूर भी उनके नक्शेकदमों पर चलने के लिए तैयार हैं, इसके चलते बेबो ‘व्हॉट वुमेन वॉन्ट’ नाम का एक रेडियो शो ला रही हैं। जल्द ही ये शो ऑनएअर होगा और श्रोताओं को सुनने को मिलेगा। इसके लिए करीना ने शूटिंग करनी भी शुरू कर दी है। ऐसे में करीना ने अपने शो के लिए कुछ एपिसोड्स भी रिकॉर्ड कर लिए हैं।

इनमें से एक एपिसोड करीना ने बहन करिश्मा के साथ रिकॉर्ड किया है। करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम से बहन बेबो और अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में दोनों बहनें बेहद खूबसूरत लग रही हैं। करिश्मा ने व्हाइट कलर की मिडी ड्रेस पहनी हुई है वहीं करीना ने शर्ट और गोल्डन हाई वेस्ट पेंसिल स्कर्ट पहनी हुई है। इन दोनों तस्वीरों को फैन्स के साथ शेयर करते हुए करिश्मा ने इसे कैप्शन दिया है। कैप्शन में लोलो लिखती हैं- ‘आज बेबो के नए रेडियो शो में..#whatwomenwant’

बहन करिश्मा के अलावा करीना अपने शो में और भी कई जाने माने नामों के साथ चिट-चैट करती नजर आएंगी। करिश्मा के साथ रिकॉर्डिंग करने के अलावा करीना ने ‘वीरे दी वेडिंग’ को-स्टार स्वरा भास्कर के साथ भी एपिसोड रिकॉर्ड किया है।

वहीं इस शो के लिए करीना कपूर ने फिल्म डायरेक्टर जोया अख्तर के साथ भी रिकॉर्डिंग की है। आपको बता दें, ये शो महिला सशक्तिकरण और महिलाओं से संबंधित समस्याओं पर आधारित होगा।

इस शो के माध्यम से करीना और सेलेब्स महिलाओं के बारे में और उनसे जुड़ी कई बातों को सबके सामने रखेंगे और उनपर खुल कर बात करेंगे। खबर है कि करीना कपूर का ये शो दिसंबर में ऑनएअर होगा।

अब प्रियंका और निक की शादी में कुछ ही दिन बाकी हैं।