बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक गिनी जाती हैं। अपने करियर में करीना ने कई हिट्स दी हैं। इसी के साथ ही करीना की लाइफ में कॉन्ट्रोवर्सी भी शामिल थीं। कभी को-एक्ट्रेस को थप्पड़ मारने की बात हो या शाहिद कपूर संग लव अफेयर की कहानी। करीना कपूर के नाम ऐसे कई विवादों के नाम दर्ज हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं करीना की जिंदगी से जुड़े ऐसे मुद्दे को के ही बारे में:-

1.करीना और बिपाशा बसु के बीच की ‘कैट फाइट’ तो आपको याद होगी। इस दौरान करीना ने बिपासा बसु को पब्लिकली ‘काली बिल्ली’ कह दिया था।

2. करीना और शाहिद ने कई फिल्मों में साथ काम किया। चुपके-चुपके, 36 चाइना टाउन, मिलेंगे-मिलेंगे के बाद करीना और शाहिद का ब्रेकअप हो गया था। हालांकि दोनों ने साल 2007 में फिल्म ‘जब वी मेट’ में काम किया। ब्रेकअप से पहले करीना और शाहिद को लेकर कई बार खबरें आई कि दोनों शादी भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं दोनों को लेकर तो एक तस्वीर भी जारी हुई थी जिसमें करीना और शाहिद वरमाला पहने नजर आए थे। वहीं करीना और शाहिद का एक MMS भी सामने आया था। इस वीडियो में करीना लिप लॉप करती नजर आई थीं।

3.बिपाशा के साथ फाइट के बाद करीना ने प्रियंका के साथ भी ‘कैटफाइट’ की। करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में करीना ने प्रियंका का मजाक उड़ाया था। इस दौरान करीना ने प्रियंका के एक्सेंट को लेकर उनकी खिल्ली उड़ाई थी। वहीं प्रियंका ने भी इसी शो में आकर करीना को सैफ के लिए ताना मारा था।

4. करीना कपूर और सैफ की शादी के वक्त करीना-सैफ को ‘लव-जेहाद’ जैसी कड़वी बातों का सामना करना पड़ा था। हालांकि करीना-सैफ ने इन सभी बातों को नजरअंदाज किया।

5. करीना सैफ ने अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान रखा। ऐसे में सोशल मीडिया पर करीना और सेफ को काफी ट्रोल किया गया। इस दौरान ‘तैमूर’ नाम की तुर्क के क्रूर तानाशा से तुलना की जाने लगी। इस दौरान कई लोगों ने सैफ करीना से सवाल किया कि वह अपने बेटे का नाम ‘तैमूर’ कैसे रख सकते हैं?

https://www.jansatta.com/entertainment/