अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर रोजाना सुर्खियों में बनी हुई करीना कपूर जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ पर काम शुरू करने वाली हैं। फिल्म की शुरुआत से पहले करीना के किरदार के बारे में कुछ छोटी-छोटी डिटेल्स लीक हुई हैं। खबर है कि फिल्म की शुरुआत करीना की शादी से होगी, जिसमें उनकी सहेलियां सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया शामिल होंगी।

Also Read:

वीरे दी वेडिंग में अपने खास लुक के लिए लॉस एंजिलिस में फोटो शूट करा रही हैं सोनम

बता दें कि इस फिल्म में करीना के मदरहुड का एक इमोश्नल सफर भी दिखाया जाएगा। फिल्म की शुरुआत में जहां करीना बड़े-बड़े फ्रॉक सूट में अदाएं बिखेरती नजर आएंगी। वहीं फिल्म के कुछ हिस्सों की शुटिंग नवंबर में होगी जिसमें उन्हें प्रेग्नेंट दिखाया जाएगा है। फिल्म की प्रोड्यूसर रिया कपूर और डायरेक्टर शशांका घोष पूरी कोशिश कर रहे हैं कि करीना को शूटिंग के दौरान कोई तकलीफ ना हो। वेलडन करीना काम के प्रति आपके जज्बे को सलाम।