करीना कपूर और सैफ अली खान के घर आज एक बेटे ने जन्म लिया है। करीना के बेटे के जन्म पर पटौदी और कपूर परिवार समेत सभी फैंस काफी खुश हैं। करीना का यह दूसरा बेटा है। उनके पहले बेटे का नाम तैमूर अली खान है जिनका जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था। करीना और सैफ अली खान ने जब यह फैसला किया कि वो अपने बेटे का नाम तैमूर रखेंगे तो इस पर काफी विवाद हुआ था। लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए कि क्रूर और भारत पर आक्रमण करने वाले शासक तैमूर के नाम पर करीना अपने बेटे का नाम क्यों रख रही हैं।

आपको बता दें कि तैमूर 14वीं शताब्दी का एक शासक था जिसने भारत पर आक्रमण कर भारी तबाही मचाई थी। उसकी क्रूरता के कारण उसकी गणना संसार के सबसे दुष्ट शासकों में की जाती है। इन्हीं सब बातों को लेकर करीना कपूर के बेटे के नाम पर लोगों ने खूब विवाद खड़ा किया था। करीना कपूर ने वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त से हाल ही में बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने बहुत मानसिक कष्ट झेला है। जब वो अस्पताल में थीं और तैमूर को जन्मे कुछ ही घंटे हुए थे तभी एक मशहूर आदमी ने उनसे ऐसा कुछ कह दिया कि वो रो पड़ी थीं।

उन्होंने बताया, ‘जब मैं हॉस्पिटल में थी, तब एक फेमस पर्सनैलिटी, जिनका मैं नाम नहीं ले सकती, मुझसे मिलने के बहाने आए। वो मेरे पास आए और बातचीत के दौरान उन्होंने मुझे बधाई दी और कहा कि तुम्हें क्या हो गया है? तुमने अपने बेटे का नाम तैमूर क्यों रखा? मेरी डिलीवरी के अभी 8 घंटे भी नहीं हुए थे, मैं रोने लगी और उस आदमी से कहा गया कि वो वहां से निकल जाए।’

 

करीना ने उस अनुभव को लेकर आगे बताया, ‘मेरी जर्नी वहीं से शुरू हो गई थी, जब मैंने यह सोच लिया कि ये मेरा बच्चा है और मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता किसी बात से जब तक कि वो स्वस्थ और खुश है। मुझे कुछ जानना ही नहीं था कि लोग मेरे बारे में क्या बोल रहे हैं, मुझे किस तरह ट्रोल किया जा रहा है।’

 

करीना का कहना है कि सालों पहले क्या हुआ उसे लेकर अब उनके बेटे के नाम पर विवाद खड़ा करना कोई मतलब नहीं रखता। किसी रेपिस्ट का नाम कुछ भी हो तो इसका मतलब ये नहीं कि उस नाम के सभी लोग रेपिस्ट ही हो जाएंगे।

उनका कहना है कि तैमूर का अर्थ (मजबूत और बहादुर) उन्हें बहुत अच्छा लगा और इसलिए उन्होंने बेटे का नाम तैमूर रखा। हालांकि ये सभी बातें अब पीछे छूट चुकी हैं और अब तैमूर सबसे ज़्यादा लोकप्रिय सेलेब्रिटी किड हैं।