सलमान खान का शो बिग बॉस सीजन 12 दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। कंटेस्टेंट के बीच होने वाली तीखी बहस और सलमान की फटकार लोगों को ध्यान आकर्षित कर रही है। शो में करणवीर बोहरा और श्रीसंत के बीच होने वाली तकरार भी लोगों को पसंद आ रही है। इन सब के बीच करणवीर की पत्नी टीजे सलमान खान सहित बिग बॉस के मेकर्स पर भड़क उठीं। सोशल मीडिया पर करणवीर की पत्नी ने एक पोस्ट लिख कहा है कि कपड़ों को लेकर करणवीर का मजाक मत बनाओ।

सलमान खान वीकेंड का वॉर के कई एपिसोड में करणवीर को कपड़ों को लेकर टीस करते हुए नजर आ चुके हैं। यह बात करणवीर की पत्नी टीजे को पसंद नहीं आई। जिसके चलते उन्होंने एक पोस्ट में इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर की है। टीजे ने पोस्ट में लिखा- ‘मैंने रविवार का वीकेंड का वॉर एपिसोड देखा और जिसके बाद मैं कुछ बातें शेयर करना चाहती हूं। सबसे पहले मैं करणवीर और अपनी ओर से माफी मांगाना चाहती हूं, यदि कभी मेरी वजह से आप लोगों को कभी हर्ट हुआ। वीकेंड का वॉर एपिसोड में हमेशा करणवीर की टांग खिंची जाती है, लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही हो गया।’

Deepika Padukone, Ranveer Singh Wedding LIVE Updates

टीजे ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘करणवीर ने ‘कसौटी’, ‘सौभाग्यवती भव’ और ‘नागिन-2′ जैसे कई सुपरहिट सीरियल दिए हैं। वह टीवी जगत के सम्मानित एक्टर्स में से एक हैं। कृपया आप उनके कई सालों की मेहनत की तारीफ करें जो उन्होंने कमाई है। मैंने बिग बॉस में कई बार डबल स्टैंडर्ड भी देखा है। जिनमें से एक है- जब लोगों ने रोहित की पर्पल पैंट का मजाक उड़ाया तो सवाल उठाए गए। लेकिन करणवीर के लुक और कपड़ों को लेकर भी हमेशा सवाल खड़ा किया जाता है उसका क्या? यह गलत बात है किसी भी इंसान के लुक और कपड़ों को लेकर सवाल उठाना।’

करणवीर की पत्नी ने आगे लिखा- ‘करणवीर ने पहले दिन से शो के फॉर्मेट की तारीफ की है। अन्य लोगों की तरह भागने की कोशिश नहीं की है। उन्होंने कभी भी शो छोड़ने या फिर चैनल और बिग बॉस के खिलाफ कुछ नहीं बोला है। करणवीर ने कभी भी अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। वह सभी टास्क पूरी ईमानदारी से निभाते हैं। मुझे पता है कि लोग मजाक उड़ाते हैं लेकिन यह अपमानित करने वाला है। कृपया इस बात को याद रखें कि करणवीर दो लड़कियों के पिता, किसी के बेटे और पति भी हैं। उनके इंटरटेनमेंट जगत से जुड़े लोग भी इस बात से खासा नाराज हैं। कई सारे लोग मुझसे सवाल करते हैं आप ही बताइए उन्हें क्या जवाब दूं?’

Deepika Padukone-Ranveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह।