बिग बॉस 12 के एक्स कंटेस्टेंट और टीवी के फेमस एक्टर करणवीर बोहरा को मॉस्को एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है। इस बात की जानकारी करणवीर ने सोशल मीडिया पर दी। करण के ट्वीट के बाद ट्विटर पर उनके दोस्तों और फैन्स से ट्वीट की बौछार लगा दी। करणवीर की परेशानी को देखकर टीवी के कई जाने-माने सितारें भी मदद के लिए सामने आए। एक्ट्रेस हिना खान, दिव्यांका त्रिपाठी और एक्टर हितेन तेजवानी समेत कई टीवी कलाकारों ने करणवीर के लिए संबंधित अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई। करणवीर की भारतीयों अफसरों ने मदद की तो उन्होंने भारतीय दूतावास और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को शुक्रिया कहा।

करणवीर ने एक ट्वीट में लिखा था- ”मॉस्को एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहा हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि मेरा पासपोर्ट थोड़ा खराब हो गया है। वह मुझे भारत वापस भेजने पर विचार कर रहे हैं। भारतीय दूतावास आपने वीजा पास करने से पहले मुझे इसकी जानकारी दी होती।” करणवीर के ट्वीट पर मशहूर एक्टर हितेन तेजवानी ने लिखा- ”मुझे उम्मीद है कि इस समस्या का समाधान जरुर होगा। कृपया मदद करें।” ‘ये हैं मोहब्बतें’ एक्टर दिव्यांका त्रिपाठी ने लिखा- ”यह चौंकाने वाला है केवी। मैं आशा करती हूं कि आपको वह ज्यादा परेशान न करें। आपको वापस लौटाने की जगह बैकग्राउंड चेक करें।”

कुछ समय के बाद करणवीर बोहरा ने ट्वीट कर बताया कि समस्या का समाधान हो गया है। करणवीर ने ट्वीट में लिखा- ”मेरे पास आप लोगों का धन्यवाद कहने के लिए शब्द नहीं है। फिलहाल मुझे अस्थायी वीजा और पासपोर्ट मिल गया है। मैं इतना जानता हूं कि जब भी हम भारतीय बाहर यात्रा करते हैं तो सुरक्षित होते हैं। सुष्मा स्वराज जी और भारतीय दूतावास का शुक्रिया।”

करणवीर बोहरा मॉस्को में होने वाले MacCoffee बॉलीवुड फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए गए हैं। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में करणवीर बोहरा ने कहा, ”मैं सुषमा स्वराज और उन सभी अधिकारियों को शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी मदद की है। मैं रूस के फेस्टिवल का हिस्सा बनने पर बहुत खुश हूं, यह भारती. फिल्म्स के लिए गर्व की बात है।” बता दें कि करणवीर बोहरा को पासपोर्ट खराब होने के कारण करीब 9 घंटे रूस के एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा था।