Bigg Boss 12: सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो के कंटेस्टेंट्स भी कभी आपस में झगड़ा करते नजर आते हैं तो कभी गपशप। हालांकि अभी तक कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा का कैरेक्टर खुलकर सामने नहीं आ सका। लेकिन इस सब के बीच करणवीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है जिसे उन्होंने बिग बॉस हाउस में एंट्री लेने से पहले शेयर किया था। वीडियो में करणवीर अपने फैन्स से माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं।
करणवीर कहते हैं- ”हैल्लो दोस्तों, आप लोग मेरा यह वीडियो मैसेज देख रहे हैं। इसका मतलब यह है कि मैं बिग बॉस के घर पर हूं। शायद आप लोगों ने मुझे वहां पर भी देख लिया होगा। काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद मेरी बीवी इस निष्कर्ष पर पहुंची कि मैं बिग बॉस करूंगा।” करणवीर आगे कहते हैं- ”मुझे लगता है कि बिग बॉस एक शो नहीं बल्कि तपस्या है। एक तप है, जो इस तप से उभर कर आएगा उन्हें भगवान मिलेंगे। लेकिन मेरे लिए भगवान मेरे फैन्स ही हैं। यदि मुझसे कोई गलती हुई तो मैं माफी मांगना चाहता हूं क्योंकि यह आसान नहीं होने वाला है। मुझे आपके सपोर्ट की जरूरत है।”
बता दें कि कुछ दिनों पहले बिग बॉस के शो में एक्स कंटेस्टेंट विकास गुप्ता दाखिल हुए थे। शो में विकास ने सभी घरवालों को सच का आईना दिखाया था। विकास ने करणवीर को भी सलाह दी थी कि उन्हें अब सामने आकर गेम खेलना चाहिए। विकास ने करणवीर से कहा था, ”आप मेरे लिए बड़े भाई जैसे हैं। बड़ा भाई घर को संभालता है। लेकिन आप क्या कर रहे हैं? मैं आपसे बहुत निराश हुआ, मुझे ऐसी उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी। ध्यान दें थोड़ा आप।” बता दें कि बिग बॉस के सीजन 12 में मुकाबला सिंगल्स वर्सेज जोड़ियों के बीच है। सिंगल्स में सभी सेलिब्रिटी हैं तो वहीं जोड़ियों में कॉमनर।