टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर और एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर और कभी-कभी अपने पास्ट के कारण। करण और जेनिफर साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे, हालांकि उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और दोनों ने 2014 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया। अब करण सिंह ग्रोवर अपनी एक्स वाइफ जेनिफर की तारीफ करने के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं। जेनिफर इन दिनों शो ‘बेपनाह’ में लीड भूमिका में नजर आ रही हैं।

डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार, करण से उनकी एक्स वाइफ जेनिफर के शो बेपनाह के बारे में कमेंट करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, ”मैंने इसे नहीं देखा है, आपने देखा है तो आप बताइए कि यह कैसा है?” वहीं एक अन्य मीडिया पोर्टल के अनुसार, बाद में करण ने जेनिफर के शो को देखा और जेनिफर के अभिनय की तारीफ भी की। रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर ने बाद में एक्स वाइफ का शो देखा और खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक सकें। रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया गया है कि करण ने कहा, ”वह बहुत खूबसूरत हैं।”

एक पुराने इंटरव्यू में जेनिफर ने करण के साथ शादी फेल होने के बारे में बात करते हुए था, ”यह एक अलग तरह का अनुभव रहा, इसमें कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। कुछ खुशी और दुख भरे पल थे। लेकिन मुझे पता है कि मैंने अपनी शादी में 500 प्रतिशत देने की कोशिश की है, कोई भी मेरे ऊपर अंगुली नहीं उठा सकता है। मुझे अपनी लाइफ के किसी एक दिन का भी दुख नहीं है। मैं अपने आप में खुश हूं, लोग इस बारे में क्या सोचते हैं लेकिन यह मुद्दा नहीं है।” करण सिंह ग्रोवर ‘अलोन’ को-एक्टर बिपाशा बसु के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उनकी शादी के बारे में बात करते हुए जेनिफर ने कहा था, ”मैं दोनों को शुभकामनाएं देती हूं, हैप्पी मैरिड लाइफ। मुझे लगता है कि दोनों एक शानदार कपल हैं। शादी एक खूबसूरत चीज है।”