रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ के घर में आए दिन कुछ नया होता रहता है। घर में कंटेस्टेंट आपस में झगड़ते हैं तो कभी मस्ती मजाक करते नजर आते हैं। वहीं शो के दौरान नए-नए किस्से कहानियां भी सुनने को मिलते रहते हैं। वहीं इसके लेटेस्ट एपिसोड में ऐसा ही एक मजेदार मोमेंट सामने आया है। दरअसल शमिता शेट्टी की एक ड्रेस देखकर करण कुंद्रा को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की याद आ गई।

शमिता शेट्टी ने रफल्ड बेज ड्रेस पहनी हुई थी और वो गार्डन एरिया में टहल रही थीं। उसी दौरान करण कुंद्रा ने उन्हें देखा और उनकी तरफ देखते ही रह गए और अचानक कहा ‘बिल्कुल ऐसी ही ड्रेस उसके पास भी है’। वहीं करण कुंद्रा की हालिया गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश, राखी सावंत से कहती हैं ‘शमिता की ड्रेस ने करण को किसी की याद दिला दी। जिसके बाद राखी तुरंत करण कुंद्रा की पास जाती हैं और उनसे नाम पूछने लगती हैं। जिसका जवाब देते हुए करण ने कहा कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड के पास भी ऐसी ही ड्रेस है।

दूसरी तरफ दर्शक सोच रहे थे कि करण, अनुषा दांडेकर के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो को देख लगता है कि वो एक्ट्रेस योगिता बिहानी की बात कर रहे थे। क्योंकि शमिता जैसी ड्रेस योगिता के पास भी है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है।

वहीं योगिता की फोटो देख ये साफ होता है कि करण उन्हीं की बात कर रहे थे। इस वाकये के बाद एक बार फिर करण और योगिता के रिश्ते को लेकर तेजी से बातें फैल रही हैं।

गौरतबल है इससे पहले करण और तेजस्वी ने जब अपने रिश्ते के बारे में बताया तो करण और योगिता बिहानी के डेट करने की अफवाहें भी फैल रही थीं। हालांकि इस खबर की किसी तरह कोई पुष्टि नहीं हुई थी। जाहिर है वीजे अनुषा दांडेकर ने करण और योगिता के रिश्ते में होने को लेकर ट्वीट किया था। इसके बाद योगिता ने करण के लिए ट्वीट और किसी तरह का कोई भी पोस्ट करना बंद कर दिया था।

बता दें, करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर एक-दूसरे के साथ कई सालों तक रिश्ते में रहे थे। लेकिन किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसी बीच अनुषा के ‘बिग बॉस 15’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में आने की खबरें भी सामने आई थीं लेकिन अनुषा ने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था कि वो इस तरह का शो वो कभी नहीं करेंगी।